जरा सोचिए हजारों फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट उड़ रही है, अचानक उसका पायलट बेहोश हो जाए तो यात्रियों की कैसी हालत होगी. ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क से सामने आया है. यहां सिएटल से तुर्की के इस्तांबुल जा रहे एक विमान के पायलट की मौत के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. गनीमत ये रही कि यात्रियों की जान बच गई.
Turkish Airlines के प्रवक्ता याह्या उस्तुन ने बताया कि मंगलवार रात अमेरिका के सिएटल से फ्लाइट नंबर TK204 ने इंस्ताबुल के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बाद पायलट इल्सेहिन पेहलिवन (59) अचानक बेहोश हो गए. इस दौरान पायलट हजारों की फीट की ऊंचाई पर पहुंच चुका था. चालक दलों ने पायलट को होश में लाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था.
करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
इसके बाद सहयोगी पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया और पायलट पेहलिवन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन विमान के उतरने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों के लिए न्यूयॉर्क से उनके गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था कर दी गई है.
उस्तुन ने बताया कि इल्सेहिन पेहलिवन 2007 से टर्किश एयरलाइन के साथ बतौर पायलट जुड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि मार्च में नियमित स्वास्थ्य जांच में ऐसी कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं पाई गई, जिसके कारण उन्हें काम करने से रोका जाता. उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.