दो महिलाओं को 13 बच्चों को जन्म देने के लिए किया गया सम्मानित, जानें कहां और क्यों मिला ये अवॉर्ड

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 14, 2024, 07:05 PM IST

साउथ कोरिया की दो महिलाओं को 13 बच्चों को जन्म देने के लिए सम्मानित किया गया है. साउथ कोरिया में तेजी से जन्म दर गिर रही है. ऐसे में जनसंख्या बढ़ाने की दिशा में प्रेरणास्वरूप ये अवॉर्ड दिया गया है.

साउथ कोरिया की दो महिलाओं को वहां के हेल्थ एंड वेलफेयर मिनिस्ट्री ने 13 बच्चों को जन्म के लिए सम्मानित (Two South Korean women awarded) किया गया है. साउथ कोरिया में तेजी से गिरती जन्म दर के बीच ये अवॉर्ड दिया गया है. आपको बता दें साउथ कोरिया में जन्म दर तेजी से गिर रही है और बाल रोग विशेषज्ञों के पास केसेज न आने की वजह से नौकरी छोड़ रहे हैं. ऐसे में सरकार के पास दोहरी समस्या खड़ी हो गई है.

60 साल की महिला को मिला अवॉर्ड
Eom Gye-suk नाम की महिला जिसकी उम्र 60 है को Seongnyu Medal दिया गया है. ये सम्मान देश में राजनीति, अर्थशास्त्र, समाज, शिक्षा या शिक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए दिया जाता है. Eom ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 20 वर्षों से अधिक समय तक प्रेग्नेंसी और प्रसव को दोहराने के बाद, कुछ कठिनाइयां आईं, लेकिन मैं मेरे बच्चों का धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने बहुत परेशान नहीं किया. मेरे बच्चे अच्छी तरह से बड़े हो गए.  आज मेरे पास 1986 और 2007 के बीच पांच बेटे और आठ बेटियां हैं. मुझे लगता है मैं दुनिया की सबसे खुश महिला हूं. 

59 उम्र की महिला को अवॉर्ड
इस तरह Lee Yeong-mi जिनकी उम्र 59 है, को सिविल मेरिट मेडल दिया गया. यह अवॉर्ड उन लोगों को दिया जाता है जो अपनी जिंदगी को दूसरों को बचाने के लिए लगा देते हैं और देश की सेवा में खुद को लगा देते हैं. ली ने अपने पहले बच्चे को 23 साल की उम्र में जन्म दिया और 44 की उम्र में अंतिम बच्चे को जन्म दिया. 

चाइल्ड केयर लीव की वकालत
पिछले सप्ताह सियोल के ग्लैड होटल में आयोजित समारोह के दौरान ली ने कार्यस्थल संस्कृति में सुधार की वकालत की, ताकि वर्तमान पीढ़ी भी अधिक बच्चे पैदा कर सके. उन्होंने कहा कि हमें कार्यस्थल पर ऐसी संस्कृति की सख्त जरूरत है, जहां लोग इस बात की चिंता किए बिना कि दूसरे क्या सोचेंगे, चाइल्डकेअर छुट्टी का इस्तेमाल कर सकें, और स्वरोजगार वाले लोगों को सहायता मिले. साथ ही जिनके पास चाइल्डकेअर छुट्टी नहीं है और जो काम से छुट्टी नहीं ले सकते, उन्हें भी फायदा मिले. 

गिरती जन्म दर और बढ़ती चिंता
दक्षिण कोरिया में जनसंख्या में गिरावट का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि 2022 में जन्म दर ऐतिहासिक रूप से सबसे कम यानी 0.78 पर आ गई, जो विश्व स्तर पर सबसे कम है और प्रतिस्थापन दर से भी काफी नीचे है. देश के विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि मौजूदा दर पर, वर्ष 2100 तक 51 मिलियन की आबादी लगभग आधी हो जाएगी.


यह भी पढ़ें - Japan Population Crisis: जापान में जनसंख्या संकट, शादी और बच्चों की जिम्मेदारी से भाग रही युवा आबादी


 

डॉक्टर छोड़ रहे बाल रोग विशेषज्ञ की नौकरी 
 WION  पर छपी खबर के मुताबिक, देश के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नौकरी छोड़ रहे हैं क्योंकि देश में जन्म दर कम हो रही है. डॉक्टरों का नौकरी छोड़ना सरकार के लिए एक और चुनौती के रूप में सामने आ रहा है.  राजधानी सियोल में, बाल चिकित्सा क्लीनिकों और अस्पतालों की संख्या घटकर सिर्फ़ 456 रह गई है, जो पिछले पांच सालों में 12.5 प्रतिशत कम है. 2022 की पहली छमाही में, अस्पताल सिर्फ़ 16.3 प्रतिशत बाल रोग विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त करने में सक्षम थे, जबकि 2013 में यह संख्या 97.4 प्रतिशत थी. बच्चों के लिए डॉक्टरों की कमी का मतलब है कि माता-पिता को बीमार बच्चों के इलाज के लिए लंबा इंजतार झेलना. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.