डीएनए हिंदी: पिछले साल से ही जारी रूस और यूक्रेन की जंग में हजारों लोग जान गंवा चुके हैं. अब यूक्रेन ने रूस के शहर बेलग्राद पर हमला कर दिया है. इस हमले में 18 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. जान गंवाने वाले लोगों के अलावा सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं. इस हमले के बाद रूस ने कहा है कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा और यूक्रेन को इसकी सजा मिलेगी. घायलों की संख्या देखते हुए कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है.
हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर भारी बमबारी और हमले शुरू किए हैं. यूक्रेन ने इसी के पलटवार के तौर पर यह हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में रूस के प्रतिनिधि दिमित्री पोलिंस्की ने मांग की है कि इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र में आपातकालीन बैठक बुलाई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इस अपराध की सजा जरूर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- UN का दावा, गाजा में बिना एनेस्थीसिया दिए ही काट दिए गए 1000 बच्चों के हाथ
'उकसा रहा है यूक्रेन'
रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यूक्रेन फ्रंट लाइन पर हार रहा है और उससे ध्यान हटाने के लिए यह कर रहा है. इसी के लिए वह हमें उकसा रहा है कि हम उसी की तरह कार्रवाई करें. बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार को रूस की ओर से किए ताबड़तोड़ हमलों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में नहीं मनाया जाएगा न्यू इयर का जश्न, पैसे की कमी या कोई और है वजह?
बता दें कि एक साल से ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. हालांकि, रूस ने शुरुआत में यूक्रेन के जिन हिस्सों पर कब्जा कर लिया था उसमें से ज्यादातर हिस्से को यूक्रेन ने छुड़ा लिया है. हालांकि, इस युद्ध में दोनों देशों के हजारों सैनिकों और आमलोगों की जान गई है. वहीं, यूक्रेन के कई शहर बुरी तरह से तबाह हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.