रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच चल रहा युद्ध घातक रूप लेता जा रहा है. यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर 34 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला माना जा रहा है. इसमें काफी लोगों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है. हमले के बाद रूस के कई शहरों के हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है.
रुस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमारी वायुसेना ने रविवार को तीन घंटे में पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 36 अन्य ड्रोन को नष्ट कर दिया. मंत्रालय ने कहा कि रूसी संघ के क्षेत्र पर हवाई जहाज-प्रकार के ड्रोन का उपयोग करके आतंकवादी हमला करने के यूक्रेन के प्रयास को विफल कर दिया गया.
रूसी फेडरर एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने कहा कि मास्को के डोमोडेडोवो (Domodedovo), शेरेमेत्येवो (Sheremetyevo) और ज़ुकोवस्की (Zhukovsky) इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कम से कम 36 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. हालांकि, कुछ समय बाद फिर से परिचालन पर विचार किया जा रहा है. एजेंसी ने कहा कि फिलहाल मॉस्को क्षेत्र में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है.
यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला गिरफ्तार, मोस्ट वॉन्टेड और निज्जर से था खास कनेक्शन
राजधानी मॉस्को व्लादिमीर पुतिन की की आंख, कान और नाक माना जाता है. यह 21 मिलियन से अधिक आबादी वाला शहर है. इस्तांबुल के साथ यूरोप के सबसे बड़े महानगरीय क्षेत्रों में से एक है.
यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने अपनी ओर से रात भर में रिकॉर्ड 145 ड्रोन लॉन्च किए. कीव ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने उनमें से 62 को मार गिराया. यूक्रेन ने यह भी कहा कि उसने रूस के Bryansk एरिया में डिफेंस एरिया पर हमला किया, जिसमें बताया गया कि इस क्षेत्र में 14 ड्रोन गिराए गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.