Ukraine-Russia War: यूक्रेन को मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम देगा ब्रिटेन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 14, 2022, 07:33 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच अभी भी जारी है युद्ध

ब्रिटेन ने यूक्रेन को एयर डिफेंस मिसाइलें देने का ऐलान किया है. गुरुवार को नाटो देशों की बैठक में ब्रिटेन ने यह ऐलान किया.

डीएनए हिंदी: इस साल की शुरू में यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ा युद्ध अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. अब पश्चिमी देश इस युद्ध में खुलकर यूक्रेन का साथ दे रहे हैं. ब्रिटेन ने ऐलान किया है कि वो यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम देगा. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन ने कहा है कि हाल में कीव और अन्य शहरों में रूस द्वारा किए गए हमलों को देखते हुए वह यूक्रेन को क्रूज मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम वायु रक्षा मिसाइलें डोनेट करेगा. ब्रिटेन के डिफेंस सेक्रेटरी बेन वालेस ने यह ऐलान गुरुवार को ब्रसेल्स में नाटो की एक बैठक के दौरान किया.

इस मीटिंग में यूक्रेन के समर्थक देशों ने रूस के हमलों से निपटने के लिए नए एयर डिफेंस सिस्टम और मदद देने का ऐलान किया है. ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन को आने वाले दिनों में AMRAAM मिसाइल दी जाएंगी. ये मिसाइलें NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इस्तेमाल की जा सकेंगी. अमेरिका ने यह एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेन को देने का वादा किया है. 

पढ़ें- Ukraine से लौटे मेडिकल छात्रों के लिए खुले दरवाजे, 2,000 भारतीयों को दाखिला देगा उज्बेकिस्तान

इसके अलावा भी नाटो देशों द्वारा यूक्रेन को सैकड़ों एयर डिफेंस मिसाइलें दी जा सकती है.  ब्रिटेन के डिफेंस सेक्रेटरी बेन वालेस ने कहा कि यूक्रेन में नागरिक क्षेत्रों पर रूस द्वारा किए गए अंधाधुंध हमलों ने अपने राष्ट्र की रक्षा करने की मांग करने वालों को और समर्थन दिया. इसलिए उन्होंने यूक्रेन को AMRAAM एंटी टैंक मिसाइलें सप्लाई करने का वादा किया है. आपको बात दें कि बहुत सारे देश यूक्रेन पर रूस के हमलों का विरोध कर रहे हैं. पुतिन इन हमलों की वजह यूक्रेन में 'रूसी सुरक्षा सुनिश्चित करने और रूसी-भाषियों की रक्षा' बता रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

russia ukraine war russia ukraine war update