UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा, महिला,शांति और सुरक्षा मुद्दे के बीच अलाप रहा था कश्मीर राग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 08, 2023, 04:16 PM IST

unsc india Ruchira Combos

UNSC में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ऐसे दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार का जवाब देना ‘अवांछित’ है.

डीएनए हिंदी: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में महिला, शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित चर्चा की बीच पाकिस्तान ने फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया. पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने यूएनसी में चर्चा के बीच कश्मीर का जिक्र किया. जिस पर जवाब देते हुए भारत की संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने उनके बयान को आधारहीन और राजनीति से प्रेरित करार दिया.

भारत ने  पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘‘ ऐसे दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार’’ का जवाब देना भी ‘अवांछित’ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा कश्मीर मुद्दे पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए भारत की संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने मंगलवार को उनके बयान को ‘‘आधारहीन और राजनीति से प्रेरित’’ करार दिया। 

भारत ने कहा- झूठे प्रचार का जवान देना मुनासिब नहीं
रुचिरा कम्बोज ने कहा, ‘अपने भाषण को समाप्त करने से पहले मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा की गई ओछी, आधारहीन और राजनीति से प्रेरित टिप्पणी को खारिज करती हूं .’ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘महिला, शांति और सुरक्षा’ विषय पर चर्चा के दौरान कम्बोज ने कहा कि मेरा प्रतिनिधिमंडल मानता है कि ऐसे दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार का जवाब देना भी मुनासिब नहीं है. इसके विपरीत हमारा ध्यान सकारात्मक और आगे की सोच वाला होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Holi की शुभकामना दे रहे Nawaz Sharif ने की ऐसी गलती, लोगों ने कर दिया पूर्व पाकिस्तानी पीएम को बुरी तरह ट्रोल

उन्होंने कहा कि यूएन में आज हमारी चर्चा महिला, शांति और सुरक्षा के एजेंडे को पूरी तरह से लागू करने के लिए हमारी सामूहिक कोशिश को मजबूत करने के वास्ते अहम है. हम चर्चा के विषय का सम्मान करते हैं और समय के महत्व को मान्यता देते हैं. हमारा ध्यान इस विषय पर केंद्रित होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ब्लास्ट से 16 मरे, 100 से ज्यादा घायल, 5 प्वॉइंट्स में जानिए अब तक क्या हुआ

गौरतलब है कि कम्बोज की यह तीखी प्रतिक्रिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा परिषद में इस महीने के अध्यक्ष मोजाम्बिक के नेतृत्व में हुई चर्चा के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किए जाने के बाद आई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.