US Elections 2024: Trump या Kamala, अमेरिकी चुनाव के एडवांस वोटिंग में कौन आगे? एलन मस्क ने वोटर्स को दिया बड़ा ऑफर

Written By राजा राम | Updated: Oct 24, 2024, 03:14 PM IST

US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है, और अधिकांश राज्यों में एडवांस पोलिंग शुरू हो गई है. ट्रंप के चुनावी सहयोगी एलन मस्क ने अब वोटर्स के लिए एक अद्भुत स्कीम लॉन्च की है.

US Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं. पूरी दुनिया की नजरें इस चुनाव पर टिकी हुई हैं. कई राज्यों में पहले से ही मतदान शुरू हो चुका है, जिससे चुनावी परिदृश्य और भी दिलचस्प हो गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार तक लगभग 1.50 करोड़ अमेरिकी नागरिकों ने मतदान किया है. ये वोट 47 से ज्यादा राज्यों में डाक मतपत्र (मेल-इन वोटिंग) के माध्यम से डाले गए हैं. अमेरिका में इस प्रक्रिया को एडवांस पोलिंग कहा जाता है. पिछले चुनावों में डेमोक्रेट्स ने प्री पोल वोटिंग में ज्यादातर वोट प्राप्त किए थे, लेकिन इस बार कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी ने बढ़त बना ली है, जो चुनावी गणित को बदल सकती है.

कोरोना के प्रभाव से बदलाव
कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में अमेरिका में चुनाव से पहले अधिकतर लोगों ने मतदान किया था. इस बार भी, एडवांस वोटिंग के कई तरीके हैं. चुनाव के आखिरी समय में लंबी लाइनों से बचने के लिए, कई लोग पहले ही वोट डाल रहे हैं. अधिकांश राज्यों में मेल-इन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिसके जरिए लोग डाक के माध्यम से वोट डाल सकते हैं. इसके अलावा, कई राज्यों में मतदाता सीधे पोलिंग सेंटर पर जाकर भी मतदान कर सकते हैं.


अलग-अलग राज्यों में मतदान की प्रक्रिया
अमेरिका में विभिन्न राज्यों में मतदान की तिथियां अलग-अलग होती हैं. उदाहरण के लिए, वर्जीनिया में मतदान 20 सितंबर से शुरू हो चुका है, जबकि विस्कॉन्सिन में मतदान प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. 2020 में, कोरोना के कारण 6.5 करोड़ लोगों ने डाक के जरिए वोट डाले थे, और 3.58 करोड़ लोगों ने भीड़ से बचने के लिए शुरुआती वोटिंग की. 

एलन मस्क का आकर्षक इनाम 
डोनाल्ड ट्रम्प को इस चुनाव में एलन मस्क का खुला समर्थन प्राप्त हो रहा है. मस्क ने ट्रम्प की कई चुनावी रैलियों में भाग लिया है और अब उन्होंने वोटर्स को आकर्षित करने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. उन्होंने घोषणा की है कि हर दिन एक मतदाता को 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.40 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. पिछले सप्ताह, मस्क ने एक मतदाता को 10 लाख डॉलर का चेक भी किया. हालांकि यह योजना केवल स्विंग स्टेट्स के लिए लागू है.

यह भी पढ़ें : जानें कौन हैं Elon Musk, जो दे रहे हैं सेटेलाइट बाजार में मुकेश अंबानी के साम्राज्य को जबर्दस्त चुनौती
 

बढ़ती एडवांस पोलिंग
जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है, एडवांस पोलिंग की संख्या भी बढ़ती जा रही है. न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना में 15 अक्टूबर को शुरुआती मतदान शुरू हुआ, और केवल एक दिन में इन दोनों स्थानों पर 7.5 लाख से अधिक वोटर्स ने अपने मत डाले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुमान है कि 14.5 मिलियन लोग चुनाव से पहले मतदान कर सकते हैं.

डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन की तुलना
MIT इलेक्शन डेटा एंड साइंस लैब के अनुसार, 2020 में लगभग 60% डेमोक्रेट और 32% रिपब्लिकन मतदाताओं ने मेल के माध्यम से वोट दिया. पिछले चुनाव में प्री पोल में जो बाइडेन को इसका फायदा मिला था. वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने एडवांस पोलिंग के खिलाफ कई बार अपनी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि मेल के जरिए मतदान में धोखाधड़ी की संभावना होती है. हालांकि, इस बार रिपब्लिकन पार्टी मतदाताओं को जल्दी वोटिंग के लिए जागरूक कर रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में अमेरिकी मतदाता एडवांस पोलिंग की प्रक्रिया का अधिकतम लाभ उठाने के लिए कितने तैयार हैं और यह प्रक्रिया चुनाव के परिणामों को कैसे प्रभावित करती है.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.