अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी हैं. चुवान प्रचार का समय खत्म होने से पहले कमला हैरिस और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले दोनों देशवासियों से पूर्ण समर्थन की मांग कर रहे हैं.
कमला हैरिस ने क्या कहा
उपराष्ट्रपति हैरिस ने शनिवार को विस्कॉन्सिन में अपने हजारों उत्साही समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम जीतेंगे. यह अमेरिका की राजनीति में नई पीढ़ी को आगे लाने का समय है.' रविवार और सोमवार को कमला हैरिस मिशिगन, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में क्लोजिंग डिबेट कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-क्या अमेरिका के इस कदम से बढ़ेगा रूस-यूक्रेन में तनाव? बाइडन ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है पूरा मामला
सर्वे में कौन आगे?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की कवरेज करने वाली वेबसाइट 270towin.com के अनुसार, कमला हैरिस को 226 और डोनाल्ड ट्रंप को 219 इलेक्टोरल वोट मिलने वाले हैं. जहां कमला हैरिस को 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 44 अतिरिक्त इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की आवश्यकता है, वहीं ट्रंप को 51 की आवश्यकता है. जीत के लिए दोनों उम्मीदवारों की नजरें सात स्विंग स्टेट्स एरिजोना, नेवाडा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना पर टिकी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.