Texas Mall Shooting: अमेरिका के शॉपिंग मॉल में तड़ातड़ चलीं गोलियां, 9 की मौत, कई घायल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 07, 2023, 08:31 AM IST

Texas Mall Shooting

US Firing News: अमेरिका में गोलीबारी की एक और घटना सामने आई है. इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: अमेरिका में गोलीबारी की एक और घटना सामने आई है. टेक्सास के शहर डल्लास के एक मॉल में भीषण गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कम से कम 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मॉल में पहुंची पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, हमलावर अकेला ही था लेकिन उसके पास काफी आधुनिक बंदूक मौजूद थी.

अधिकारियों ने बताया है कि घायल हुए लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में देखा जा सकता है लोगों को कई गोलियां लगी हैं और उनके शव सड़क के किनारे पडे़ हैं. अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में भी चार लोगों की हालत बेहद नाजुक है. हमले में घायल हुए लोगों में 5 साल के बच्चे से लेकर 50 साल तक की उम्र के लोग शामिल हैं.

यह भी पढे़ं- वैंकूवर के गैस स्टेशन में लुटेरों ने मारी भारतीय युवक को गोली, 5 महीने में तीन इंडियन मारे गए

एनकाउंटर में मारा गया हमलावर
गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. सबसे पहले शॉपिंग मॉल में मौजूद लोगों और दुकानदारों को बाहर निकाला गया. इसके बाद एनकाउंटर में हमलावर को मार गिराया गया. उसके पास से एक बंदूक भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या, पाकिस्तान में घर में घुसकर मारी गई गोली 

चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर ने पूरी तरह से काले कपड़े पहन रखे थे. उसने सैनिकों की तरह अपने सिर को भी ढक रखा था और पूरी तरह से तैयार होकर हमला करने आया था. बता दें कि अमेरिका में इस साल गोलीबारी की 199 घटनाएं हो चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

gun culture Texas Firing US Firing US News