डीएनए हिंदी: खराब इकोनॉमी, महंगाई और नौकरियों में हो रही कटौती (Job Loss) की वजह से बुरा हाल हो गया है. हालात ऐसे हैं कि लोग एकसाथ दो-दो नौकरियां (Double Jobs) करने को मजबूर हैं. कुछ लोग तीसरी नौकरी भी ढूंढ रहे हैं. अमेरिका में बीते कुछ समय से खाने-पीने की चीजों, गैस, घरेलू इस्तेमाल की चीजें और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी चीजें महंगी हो गई हैं. महंगाई (Inflation) और पैसे की कमी से परेशान कुछ लोगों का कहना है कि वे पैसों के लिए अपना खून तक डोनेट कर रहे हैं और इसके बदले पैसे ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिन में 16 घंटे काम करने के बाद भी घर चलाना मुश्किल हो रहा है.
बढ़ती महंगाई की वजह से कई जगहों पर लोगों ने मकानों का किराया बढ़ा दिया है. किराए में आई लगभग 200 डॉलरों को पूरा करने में अमेरिकी नागरिकों की सांस फूल रही है. लोग ज्यादा कमाई के लिए फ्रीलांसिंग या दूसरे काम ढूंढ रहे हैं लेकिन काम ढूंढने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है कि काम मिलना मुश्किल हो गया है. हजारों लोग ऐसी हालत में हैं कि उन्हें दिन में 16 घंटे तक काम करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में पहली बार लेस्बियन बनीं गवर्नर, भारतीय मूल की अरुणा मिलर ने भी गाड़े झंडे
खून बेचकर पैसे कमा रहे हैं लोग
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 साल की कैशे लुइस कहती हैं, 'दिन में 16 घंटे काम करते मैं बुरी तरह थक जाती हूं. हफ्ते में सिर्फ़ एक दिन की छुट्टी मिलती है. ज्यादा पैसों के लिए मैं अपना प्लाज्मा डोनेट कर रही हूं. ऐसा लगता है कि मैं अपना खून बेचकर पैसा कमा रही हूं. मेरे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है.' कैसे लुइस के पार्टनर बीमार हैं और वह फुल टाइम नौकरी नहीं कर सकते. इंश्योरेंस न होने के चलते उनका इलाज भी बहुत महंगा हो गया है.
अमेरिका की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, बीते कुछ सालों में दो-दो नौकरियां करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. दो नौकरियां करने वालों में पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हैं. इसके अलावा, कम वेतन पाने वाले लोग ही दो-दो नौकरियां कर रहे हैं. जिन लोगों के परिवार में कोई गंभीर बीमारी से परेशान है उन परिवारों के लोग तीन-तीन नौकरियां करने पर भी मजबूर हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Russia से तेल खरीदने पर अमेरिका ने फिर दी बिन मांगी सलाह, 'रूस पर निर्भरता कम करे भारत'
10 लाख से ज्यादा लोग कर रहे हैं दो-दो नौकरियां
लेबर ब्यूरो के आंकड़ों की मानें तो अमेरिका में चार लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो दो-दो फुल टाइम नौकरियां करते हैं. सितंबर 2022 में लगभग 77 लाख लोग ऐसे थे जो दो या दो से ज्यादा नौकरियां कर रहे थे. हालांकि, अमेरिका की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या 13 लाख के आसपास है. वहीं, लोगों का कहना है कि ये दोनों ही आंकड़े कम संख्या दिखाते हैं और सच्चाई इससे भी कहीं भयावह है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.