अमेरिका में दिवाली पर सरकारी छुट्टी करवाना चाहती है यह सांसद, संसद में पेश किया प्रस्ताव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 27, 2023, 08:10 AM IST

US MP Grace Meng

Diwali Holiday US: अमेरिका में दिवाली की छुट्टी करवाने के लिए एक अमेरिकी सांसद ने वहां की कांग्रेस में एक बिल पेश किया है.

डीएनए हिंदी: अमेरिका की एक सांसद दिवाली के मौके पर अमेरिका में राजकीय छुट्टी करवाना चाहती हैं. इसके लिए वह अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) में एक प्रस्ताव भी लेकर आई हैं. ग्रेस मेंग (Grace Meng) नाम की सांसद ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी भी दी है.इससे पहले पेंसिलवेनिया की स्टेट सीनेट एक बिल पास करके दिवाली पर छुट्टी का ऐलान कर चुकी है. 

ग्रेस मेंग ने एक ट्वीट करके कहा है, 'आज मुझे गर्व हुआ कि मैंने दिवाली डे ऐक्ट को पेश किया. मेरे इस बिल से दिवाली पर सरकारी छुट्टी मिलेगी. इसके लिए मैं अपने सभी सहयोगियों और कई वकीलों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने अपना समर्थन दिया और इसमें मदद की.' इस बिल को पास करवाकर वह दिवाली पर पूरे अमेरिका में छुट्टी करवाना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश PM ऋषि के घर में घुसी तेज रफ्तार कार, एक्सीडेंट के बाद हुआ धमाका

अमेरिका की 12वीं छुट्टी बनेगी दिवाली
बता दें कि अमेरिका में बढ़ती भारतीयों की जनसंख्या का असर यह है कि अब वहां स्थानीय स्तर से लेकर संसद तक भारतीय मूल के लोग चुने जा रहे हैं. यही वजह है कि अब भारतीय संस्कृति और त्योहारों को भी भरपूर अहमियत दी जा रही है. अगर दिवाली डे ऐक्ट पास हो जाता है तो यह अमेरिका में 12वीं सरकारी छुट्टी बन जाएगा.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी देकर आए दोस्ती का पैगाम, ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज ने बैन कर दिए ये 6 भारतीय राज्य

एक वर्चुअल न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान मेंग ने कहा कि दिवाली साल का बेहद अहम दिन होता है क्योंकि इस दिन दुनियाभर के करोड़ों लोग अनगिनत घरों में त्योहार मनाते हैं और अमेरिका के कई शहरों में भी इसे मनाया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.