इजराइल के बाद अब अमेरिका की सीरिया एयरस्ट्राइक, अलकायदा और IS के 37 आतंकी किए ढ़ेर

Written By सुमित तिवारी | Updated: Sep 29, 2024, 08:43 PM IST

US major airstrike in syria

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग अभी खत्म नहीं हुई थी कि अमेरिका भी इसी मूड में उतर आया है. अमेरिका ने एयरस्ट्राइक कर सीरिया में 37 आंतकियों को मार गिराया है.

इजरायल ने बीते कुछ दिनों लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए. इन हमलों ने हिजबुल्लाह को पूरी तरह से तबाह कर दिया ये जंग अभी भी जारी है. दूसरी तरफ अब अमेरिका भी इजराइल की राह पर चल पड़ा है. खबर है कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में दो आंतकी अड्डों को निशाना बनाया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेना ने चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह और अलकायदा नाम के दो आतंकी ठिकानों को टारगेट कर हमला किया है. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि इन हमलों में इन दोनों आंतकी समूहों से जुड़े 37 आतंकवादी मारे गए हैं.

इसकी पुष्टी खुद अमेरिका सेना द्वारा की गई है. अमेरिकी सेना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन हवाई हमलों में कुल 37 आतंकी मारे गए हैं. इन मारे गए आतंकियों में दो शीर्ष आतंकी थे.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि उसने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हमला किया, जिसमें अलकायदा से जुड़े हुर्रास अल-दीन समूह के एक शीर्ष आतंकवादी और आठ अन्य को निशाना बनाया गया.


यह भी पढ़ें- राजस्थान में किस रिवाज के बदलने की बात कह रहे हैं मल्लिकार्जुन खड़गे?


उन्होंने 16 सितंबर को किए गए एक हमले की भी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने मध्य सीरिया में एक दूरस्थ अज्ञात स्थान पर आईएस प्रशिक्षण शिविर पर “बड़े पैमाने पर हवाई हमला” किया था। इस हमले में 28 आतंकवादी मारे गये थे.

सीरिया में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक हैं जो मुख्य रूप से चरमपंथी आईएस समूह की वापसी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. आईएस ने 2014 में इराक और सीरिया में बड़े पैमाने पर कब्जा कर लिया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.