US: Donald Trump की जीत पर बौखलाया शख्स, पत्नी-दो बच्चों को मारी गोली, खुद की भी ली जान

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 12, 2024, 09:09 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत हासिल की. इस बात से नाराज उनके खिलाफ पोस्ट करने वाले शख्स ने आत्माहत्या कर ली.

अमेरिका का एक शख्स अक्सर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करता था. हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद उस शख्स ने आत्महत्या कर ली. साथ ही अपने परिवार के सभी सदस्यों को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि वो अक्सर ट्रंप के खिलाफ चीजें पोस्ट करता था. साथ ही वो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा था. 

ट्रंप की जीत पर की खुदकुशी 
मामला अमेरिका के मिनेसोटा राज्य का है. शख्स की पहचान एंथनी नेफ्यू के तौर पर हुई है. शख्स ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी, पूर्व पत्नी और दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दो घरों से पांच लाशें बरामद की हैं. नेफ्यू की पहली पार्टनर एरिन अब्रामसन और उनका बेटा जैकब नेफ्यू गुरुवार दोपहर को अपने घर के मृत पाए गए. जबकि अधिकारियों को उनकी पत्नी कैथरीन नेफ्यू और उनके 7 साल के बेटे ओलिवर नेफ्यू के शव पास में ही बने नेफ्यू के घर में मिले.


ये भी पढ़ें-VIDEO: हिजबुल्लाह का पलटवार, इजरायल पर दागीं 165 से ज्यादा मिसाइलें, सड़कों पर कारें बनी आग का गोला


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नेफ्यू लगातार अपने फेसबुक अकाउंट पर ट्रंप विरोधी पोस्ट शेयर करता था. अमेरिका के चुनाव के बीच नेफ्यू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में एक पोस्ट शेयर किया था. शेयर की गई तस्वीर में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ ट्रंप की भी तस्वीर थी. ट्रंप के चेहरे के नीचे नफरत शब्द लिखा गया था, जबकि डेमोक्रेटिक राजनेताओं के चेहरे के नीचे आशा और विकास लिखा था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.