अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन दोषी करार, ड्रग्स केस में कोर्ट का बड़ा फैसला

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Jun 12, 2024, 11:58 AM IST

Joe Biden and Hunter Biden

जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर ड्रग्स का सेवन करते हुए बंदूक रखने से जुड़े तीन मामले चल रहे थे. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को फेडरल गन केस मामले में कोर्ट ने दोषी पाया है. डेलावेयर की एक अदालत ने हंटर को नशे से संबंधित दो अन्य मामलों में भी दोषी ठहराया है. हंटर पर नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए बंदूक रखने से जुड़े तीन मामले चल रहे थे. हंटर को 25 साल तक की जेल हो सकती है. बता दें कि इस साल अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही बेटे पर चल रहा केस जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ा सकता है. हालांकि हंटर को सजा कब सुनाई जाएगी ये तय नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें-यूक्रेन युद्ध में दो भारतीयों की मौत, रूस से भारत बोला- हमारे नागरिकों की अपनी सेना में भर्ती रोको


जो बाइडेन ने कही ये बात 
बेटे को  दोषी ठहराए जाने की खबर के बाद जो बाइडेन का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वह न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करेंगे. बाइडन ने कहा कि मैं राष्ट्रपति हूं, लेकिन इसके साथ एक पिता भी हूं. कई परिवार जिनके प्रियजन नशे की लत से जूझ रहे हैं, वो इस भावना को समझ सकते हैं कि नशे की लत से बाहर आना और फिर मजबूती के साथ उबरना क्या होता है.

हंटर पर लगे थे ये आरोप 
अक्टूबर 2018 में हंटर ने कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदते समय सही जानकारी नहीं दी थी. उस वक्त हंटर ड्रग्स के आदी थे और नशीली दवाओं लेते थे. उन्होंने बंदूक खरीदने के लिए डॉक्यूमेंट में गलत जानकारी दी. उन पर आरोप था कि फॉर्म में उन्होंने झूठी जानकारी देकर रिवॉल्वर खरीदी. कानून के मुताबिक, अमेरिका में बंदूक को खरीदते समय नशे के बारे में जानकारी देना जरूरी होता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.