'समुद्र में तैरता कूड़े का टापू...' इस चुटकले ने Donald Trump की बढ़ाई मुश्किलें, सितारे भी विरोध में उतरे

Written By रईश खान | Updated: Oct 30, 2024, 08:40 PM IST

donald trump and Comedian Tony Hinchcliffe

US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप ने कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ के बयान से किनारा कर लिया है. रिपब्लिकन पार्टी ने कहा है कि उनके नेता इस तरह के मजाक का समर्थन नहीं करते.

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) के लिए वोटिंग होगी. इस बार रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक कमला हैरिस के बीच मुकाबला है. आखिरी समय में दोनों नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच एक कॉमेडियन का जोक डोनाल्ड ट्रंप के लिए गले की फांस बन गया है. इस चुटकले की वजह से ट्रंप को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 

दरअसल, बीते रविवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक रैली की थी. इसमें उनके साथ कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ (Tony Hinchcliffe) भी मौजूद थे. टोनी ने मजाक में प्यूर्टो रिको को समुद्र में तैरता कूड़े का एक टापू बता दिया. प्यूर्टो रिको कैरेबियाई सागर में क्यूबा के पास एक छोटा सा द्वीप है, जो अमेरिका का 1898 से हिस्सा रहा है. टोनी के इस मजाक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस Jennifer Lopez ने किया विरोध
कॉमेडियन टोनी के इस मजाक के बाद प्यूर्टो रिको के लोग नाराज हो गए हैं. अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और गायक रिकी मार्टिन समेत तमाम दिग्गजों ने टोनी के इस चुटकले पर नाराजगी जताई है. टोनी को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं प्यूर्टो रिको के सबसे बड़े अखबार  El Nuevo Día ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को समर्थन देने की बात ही है.

विवाद बढ़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कॉमेडियन के बयान से किनारा कर लिया है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर कहा गया है कि उनके नेता इस तरह के मजाक का समर्थन नहीं करते. हम सभी लोगों का सम्मान करते हैं. ट्रंप की ओर से कॉमेडियन के मजाक का डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश तो की गई है, लेकिन चुनाव में इसका कितना खामियाजा भुगतना पड़ेगा यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा. 

बता दें कि कैरेबियाई द्वीप के लोग वैसे तो अमेरिकी नागरिक माने जाते हैं. उनके पासपोर्ट भी अमेरिका के होते हैं. लेकिन अमेरिकी चुनाव में वोट तब तक नहीं डाल सकते, जब तक 50 अमेरिकी राज्यों में से किसी एक में मतदान करने के लिए वह पंजीकृत न हो जाएं. इस द्वीप पर स्पैनिश और अफ्रीकी लोगों का मिश्रण रहता है. यहां ज्यादातर लोग स्पैनिश बोलते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.