US: उपराष्ट्रपति बनने जा रहे JD Vance ने जमकर की भारतीय खाने की तारीफ, Lab Meat को बताया गारबेज

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 11, 2024, 09:06 AM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस की पत्नी भारतीय-अमेरिकी हैं. पिछले हफ्ते 'जो रोगन एक्सपीरियंस' के दौरान जेडी वेंस ने जमकर भारतीय शाकाहारी खाने की तारीफ की.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप में जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ रिपब्लिकन पार्टी के नेता जेडी वेंस भी उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जा चुके हैं. जेडी वेंस ने 'जो रोगन एक्सपीरियंस' के दौरान भारतीय शाकाहारी खाने की जमकर तारीफ की. उन्होंने इसका श्रेय अपनी पत्नी उषा वेंस को दिया है. बता दें कि उषा वेंस भारतीय मूल की हैं. जेडी वेंस ने बताया कि जब वो उषा को डेट कर रहे थे तो उन्होंने पहली बार उनके लिए शाकाहारी खाना पकाया था. 

जेडी वेंस ने की भारतीय शाकाहारी भोजन की तारीफ 
दरअसल, पिछले हफ्ते 'जो रोगन एक्सपीरियंस'के दौरान जो रोगन के साथ एक इंटरेस्टिंग बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने उषा से मिलने के बाद प्रसेस्ड मीट खाना छोड़ दिया और शाकाहारी खाना शुरु किया. उन्होंने बातचीत के दौरान प्रोसेस्ड फुड को गारबेज बताया है. 


ये भी पढ़ें-Donald Trump की वजह से बांग्लादेश में फिर होगा सत्ता परिवर्तन, शेख हसीना की होगी वापसी?


रोगन ने भारतीय व्यंजनों में पाई जाने वाली विविधता पर जोर देते हुए कहा, 'यदि आप सब्जियां खाना चाहते हैं और शाकाहारी होना चाहते हैं, तो भारतीय भोजन खाएं.' इस बात पर जेडी वेंस ने सहमति जताते हुए बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार डेटिंग के टाइम पर उन्होंने अपनी पत्नी उषा के लिए शाकाहारी भोजन बनाया था. हालांकि, उनका पहला प्रयास काफी बुरा रहा. उन्होंने कहा, "कोई भी शाकाहारी व्यक्ति पनीर, चावल और छोले का लुत्फ उठा सकता है. नकली मांस खाने से बचें. भारतीय व्यंजन असली होते हैं. यह स्वादिष्ट, जायकेदार और बहुत विविधतापूर्ण होते हैं." उन्होंने कहा कि अगर आप शाकाहारी जीवनशेली अपनाना चाहते हैं तो भारतीय व्यंजनों की ओर रुख करें. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.