Switzerland: 'सुसाइड मशीन' के इस्तेमाल से पहली डेथ, जंगल में छाया मौत का खौफनाक मंजर

| Updated: Sep 25, 2024, 03:03 PM IST

SARCO Pod

स्विट्जरलैंड (Switzerland ) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक 64 साल की एक अमेरिकी महिला ने 'सुसाइड पॉड' (Suicide Pod) नाम की मशीन का इस्तेमाल कर अपनी जान दे दी. आइए जानते हैं ममला?

First Death In Suicide Pod: स्विट्जरलैंड (Switzerland ) में 64 साल की एक अमेरिकी महिला ने 'सुसाइड पॉड' (Suicide Pod) नाम की मशीन का इस्तेमाल कर अपनी जान दे दी. है न चौकानें वाली बात, लेकिन घटना सही है. ये मशीन काफी विवादित (Controversial) है. साथ ही इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. महिला लंबे समय से बीमार थीं और आखिरकार उन्होंने इस मशीन का सहारा ले लिया और अपने प्राण त्याग दिए.  

मशीन का नाम 'सारको पॉड'
ये मशीन 'सारको पॉड' (Sarco Pod) के नाम से जाना जाता है, इसका आकार एक बक्से के तरह होता है. इस मशीन को खुद से एक बटन दबाकर चलाया जा सकता है. स्विट्जरलैंड में डॉक्टर की मदद से आत्महत्या (Suicide) की इजाजत है. इस तरह की मशीन का लेकिन इस्तेमाल करना अब भी सवालों के घेरे में है.

जंगल में मिला शव
पुलिस के मुताबिक, महिला का शव स्विट्जरलैंड और जर्मनी की सीमा के पास एक जंगल में इस मशीन के अंदर मिला. ये घटना सोमवार को हुई और पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है.


यह भी पढ़ें: https://www.dnaindia.com/hindi/india/news-ghaziabad-teacher-accused-of-sexual-exploitation-of-girl-students-arrested-up-news-4133070


पहली बार हुआ मशीन का इस्तेमा
'द लास्ट रिसॉर्ट' नामक एक संगठन (Organization) ने जुलाई में इस मशीन को पेश किया था. संगठन ने कहा था कि इसका जल्द ही इस्तेमाल शुरू हो जाएगा. इसके खिलाफ कोई बड़ी कानूनी रुकावट भी नहीं है. महिला अमेरिका के मिडवेस्ट की रहने वाली थीं और लंबे समय से बीमार थीं.

संगठन का बयान
संगठन ने महिला की मौत को 'शांतिपूर्ण और सम्मानजनक' बताया है. उनकी मौत खुले आसमान के नीचे एक निजी जंगल में हुई. इस घटना के बाद से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. ऐसी मशीनों का इस्तेमाल कितना सही है और कितना नहीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.