डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के लगभग 10 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है और यह अभी भी जारी है. इस युद्ध में व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को नाटो देश और पश्चिमी मीडिया ने विलेन बना दिया है. इस बीच दावा किया गया है कि व्लादिमीर पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं और कैंसर से पीड़ित हैं. यूक्रेनी इंटेलीजेंस रिपोर्ट (Ukraine Intelligence Report) ने दावा किया है कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध खत्म होने से पहले व्लादिमीर पुतिन की मौत हो जाएगी.
दरअसल, यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं और जल्द ही उनकी मृत्यु हो जाएगी. हालांकि उन्होंने इस बात का कोई सबूत नहीं दिया है. बुडानोव ने कहा कि वह जानता है कि रूसी तानाशाह की मौत कैंसर से चल रही बीमारी के कारण आसन्न है और कभी भी उनकी मौत हो सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई गे टीवी स्टार ने की पाकिस्तानी शख्स से सगाई, कहा 'खत्म हुई जीवन भर की तलाश'
यूक्रेनी खुफिया अधिकारी बुडानोव ने यह भी आरोप लगाया है कि पुतिन की मृत्यु के बाद, सत्ता के हस्तांतरण से रूस के एक साथी सत्ता संभालेंगे. बता दें कि बुडानोव यूक्रेन में रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशक हैं. बता दें कि पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत तब शुरू हुई जब साक्षात्कारकर्ता ब्रिट क्लेनेट ने बुडानोव से पूछा कि क्या रूसी नेता गंभीर रूप से बीमार हैं. उनके सवाल का जवाब देते हुए यूक्रेन के जासूस प्रमुख ने इसे सही बताया था.
रूसी सेना के तांडव के बीच व्लादिमीर पुतिन ने क्यों किया युद्ध विराम का ऐलान, ये है बड़ा कारण
बुडानोव ने कहा है कि पुतिन जल्दी ही कैंसर की बीमारी से मर जाएंगे. बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 70 वर्ष के हैं. वे कई बीमारियों जैसे कैंसर और पार्किंसंस रोग से पीड़ित हैं. बता दें कि बुडानोव से यह भी पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि पुतिन की मृत्यु के बाद क्या होगा. बुडानोव ने कहा कि वास्तव में सत्ता का हस्तांतरण होगा और सुझाव दिया कि अगला रूसी नेता "पुतिन के साथी" में से एक होगा. बुडानोव ने कहा कि पुतिन के मरने से पहले इस युद्ध को समाप्त कर देना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.