अमेरिका में वांटेड विकास यादव का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से क्या है कनेक्शन, हत्या और किडनैपिंग के भी आरोप

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 19, 2024, 08:28 PM IST

अमेरिका का वांटेड विकास यादव के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन बताए गए हैं. दिल्ली के एक व्यापारी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. व्यापारी ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने के आरोप में अमेरिका की एफबीआई द्वारा वांटेड विकास यादव को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 महीने पहले हत्या के प्रयास और किडनैपिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. शिकायतकर्ता, जो दिल्ली का एक व्यवसायी है, ने उसका नाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी जोड़ा था.

दिसंबर 2023 में दर्ज मामले में विकास के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था. विकास को अप्रैल 2024 में जमानत मिल गई. गिरफ्तारी तब हुई जब विकास को अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) की तरफ से 'भाड़े पर हत्या' मामले में 'सीसी-1' (सह-साजिशकर्ता) के रूप में बताया गया. 

ऐसे मामला हुआ उजागर
India Today पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला पहली बार तब सामने आया जब दिसंबर 2023 में व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई. व्यवसायी ने दावा किया कि नवंबर में एक शख्स ने विकास से उसका परिचय कराया था, जिसने दावा किया था कि वह एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी है. IT Company चलाने वाले और पश्चिम एशिया में कई भारतीयों से संपर्क रखने वाले व्यवसायी ने जल्द ही विकास से दोस्ती कर ली और उन्होंने एक-दूसरे को नंबर दे दिए. अपनी शिकायत में व्यवसायी ने कहा कि विकास ने उसे बताया कि वह एक अंडरकवर एजेंट है, लेकिन उसने अपने काम और कार्यालय के बारे में कभी जानकारी साझा नहीं की.

बिजनेसमैन को किया गया किडनैप, खोले लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन के राज
व्यवसायी ने कहा कि विकास ने उसे 11 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के बहाने लोधी रोड पर बुलाया. वहां पहुंचने पर, व्यवसायी को विकास और एक अन्य व्यक्ति ने अगवा कर लिया और डिफेंस कॉलोनी इलाके के एक फ्लैट में ले गए. बिजनेसमैन के अनुसार, विकास ने खुलासा किया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उसे मारने की सुपारी दी थी. व्यवसायी के साथ मारपीट की गई और उसकी सोने की चेन और अंगूठियां छीन ली गईं. इसके बाद व्यवसायी को उसके कैफे में ले जाया गया और सारा कैश विकास और उसके साथी ने लूट लिया.

यादव और उसके साथी ने बिजनेसमैन को इस धमकी के साथ छोड़ा कि अगर पुलिस को बताया तो अच्छा नहीं होगा.  व्यवसायी की शिकायत के बाद 18 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने विकास और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. अपहरण, आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया.

अमेरिका में है वांटेड विकास यादव
पूछताछ के दौरान विकास के साथी ने खुलासा किया कि उसे पुराने वाहन बेचने के अपने व्यवसाय में वित्तीय नुकसान हुआ था. विकास ने दावा किया कि उसके पिता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सेवारत थे और 2007 में उनका निधन हो गया और उसने वित्तीय लाभ के लिए व्यवसायी को निशाना बनाने की बात स्वीकार की. इस सप्ताह की शुरुआत में, अमेरिकी अभियोजकों ने कथित पन्नू हत्या की साजिश के पीछे भारतीय अधिकारी के रूप में विकास यादव का नाम लिया और उस पर 'भाड़े पर हत्या और धन शोधन' का आरोप लगाया.


यह भी पढ़ें -Who is Vikas Yadav: कौन है विकास यादव, जिसे यूएस ने बताया खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड


 

अमेरिका ने कहा कि यादव रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का पूर्व अधिकारी था. उसकी तस्वीरें जारी करते हुए, FBI ने कहा कि उसका जन्म स्थान हरियाणा के प्राणपुरा में था. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि अमेरिकी अभियोग में उल्लिखित व्यक्ति अब भारत सरकार में कार्यरत नहीं है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.