Sri Lanka Crisis: महासंकट में श्रीलंका, प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति भी देंगे इस्तीफा, कौन संभालेगा देश, क्या होगा आगे ?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 10, 2022, 10:31 AM IST

Sri Lanka Crisis

Sri lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट अपने चरम पर पहुंच गया है. जनता बेहाल और बदहाल है. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश कैसे संभलेगा, कौन संभालेगा, आगे क्या होगा जैसे सवाल अब हर किसी के मन में हैं. जानते हैं इन्हीं सवालों के संभावित जवाब-

डीएनए हिंदी: श्रीलंका महासंकट के दौर से गुजर रहा है. 2.2 करोड़ की आबादी वाले इस देश का यह संकट बीते 7 दशकों का सबसे खराब दौर कहा जा रहा है. जनता सड़कों पर है. विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं. प्रधानमंत्री के घर में आग लगा दी गई है. राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग हो रही है. देश अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी दूसरे देशों से मिलने वाली मदद पर निर्भर है. हर जगह मदद को हाथ फैलाए जा रहे हैं और इस बीच जनता का हाल बुरा हो चुका है. अब दुनिया के दूसरे देश जो दूर से इन हालातों को देख रहे हैं उनके मन में एक ही सवाल है अब श्रीलंका में क्या होगा? देश के हालात कैसे बदलेंगे? कैसे सुधरेंगे?

क्या है मौजूदा स्थिति
मौजूदा हालात ये हैं कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) इस्तीफा दे चुके हैं. इस बीच इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajpaksha) भी अपना आधिकारिक निवास छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. वह कहां गए हैं, कहां छिपे हैं इस बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है. श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा ने शनिवार रात जानकारी दी कि राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. अब आगे क्या होगा?

ये भी पढ़ें- Sri Lanka crisis: श्रीलंका में बद से बदतर हुए हालात, प्रदर्शनकारियों ने फूंका पीएम विक्रमसिंघे का घर, देखें वीडियो

अब कौन संभालेगा देश
13 जुलाई को हालात ये होंगे कि देश के प्रधानमंत्री औऱ राष्ट्रपति दोनों का पद खाली हो चुका होगा. ऐसे में इसके बाद क्या होगा? कौन संभालेगा देश? प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद अब देश में सर्वदलीय सरकार बनने की संभावना है. वहीं राष्ट्रपति का पद खाली होने की स्थिति पर बात करें तो श्रीलंका के संविधान के अनुसार यदि कार्यकाल पूरा होने से पहले राष्ट्रपति का पद खाली हो जाता है तो देश की संसद उसके अन्य सदस्यों में से किसी एक को नया राष्ट्रपति नियुक्त करती है. वह सदस्य बचे हुए कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद संभालता है. कानून के मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति के इस्तीफे के तीन दिन के भीतर संसद का सत्र होना चाहिए. संसद के अध्यक्ष को राष्ट्रपति के इस्तीफे के बारे में सभी को सूचित करना चाहिए. 

कौन होगा नया राष्ट्रपति
जब मौजूदा राष्ट्रपति इस्तीफा देते हैं उसके एक महीने के भीतर नए राष्ट्रपति को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.यदि अगले राष्ट्रपति के लिए एक से अधिक व्यक्तियों को मनोनीत किया जाता है तो एक गुप्त मतदान लिया जाता है. इसके बाद नए राष्ट्रपति का चुनाव पूर्ण बहुमत से किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Srilanka Crisis: 9 Photos में देखिए श्रीलंका में बागी जनता का बवाल, सड़कों पर उतरे, राष्ट्रपति भवन कब्जाया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.