Alibaba के फाउंडर जैक मा कहां हैं? चीन से फरार होकर कर रहे हैं ऐसा काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 30, 2022, 03:44 PM IST

दो साल से गायब हैं जैक मा

Where is Jack Ma: ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) पिछले दो सालों से गायब हैं, लेकिन अब उनका पता चल गया है.

डीएनए हिंदी: मशहूर कारोबारी और अलीबाबा के फाउंडर जैक मा (Alibaba Founder Jack Ma) कई महीनों से गायब हैं. अब एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि जैक मा (Jack Ma) का पता चल गया है. नवंबर 2020 के बाद से जैक मा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी कि आखिर वह हैं कहां. कहा जा रहा था कि चीन की सरकार के निशाने पर आ जाने के बाद से जैक मा चीन छोड़कर फरार हो गए थे. अब अमेरिकी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जैक मा इन दिनों जापान की राजधानी टोक्यो में हैं. यह भी कहा जा रहा है कि जैक मा वहां अपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं.

जैक मा ने चीन की शी जिनपिंग सरकार की कई नीतियों की खुलेआम आलोचना की थी. उस समय आशंका जताई गई थी कि चीन की सरकार जैक मा की हत्या करा सकती है. उनकी कंपनी पर अरबों डॉलर का जुर्माना लगाए जाने के बाद से वह अचानक ही गायब हो गए. उसके बाद से ही जैक मा सार्वजनिक तौर पर कहीं दिखाई नहीं दिए हैं.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन वार में नाटो के उतरने से कहीं छिड़ न जाए विश्व युद्ध? कैसे बन रहे हैं समीकरण

जनवरी 2021 में दिखे थे जैक मा
साल 2021 में जैक मा का एक वीडियो सामने आया था. जैक मा ने अपना आखिरी ट्वीट साल 2020 के नवंबर महीने में किया था. अब कहा जा रहा है कि जैक मा जापान में पेंटिंग का काम कर रहे हैं. एक साल पहले उन्हें स्पेन और नीदरलैंड में भी देखा गया था. दरअसल, जैक मा ने चीनी बैंकों पर आरोप लगाए थे कि वे फंडिंग करने के लिए कुछ न कुछ गिरवी रखने की मांग करते हैं इस वजह से कई काम बीच में ही रुक जाते हैं.

यह भी पढ़ें- ISI के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद समय से पहले लेंगे रिटायरमेंट, इस वजह से लिया फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, शी जिनपिंग, जैक मा के इन बयानों से बुरी तरह नाराज हो गए थे. इसी के बाद से जैक मा की मुश्किलें बढ़ गईं. आखिर में जैक मा चीन से गायब होने पर मजबूर हो गए. चीनी सरकार की कार्रवाई के बाद अलीबाबा को भी अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ा है. बीते कुछ सालों में अलीबाबा के मार्केट कैप में 10 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की गिरावट आई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Jack Ma Alibaba Alibaba Founder China News Xi Jinping