डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पोलैंड के पूर्वी क्षेत्र पर एक मिसाइल के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. इस मामले पर अब पोलैंड के राष्ट्रपति का बयान आया है. पोलैंड के राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि पोलैंड में मिसाइल विस्फोट जानबूझकर किया गया एक हमला था. उन्होंने कहा कि ज्यादातर संभावना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. मिसाइल की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी.
राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा ने कहा कि यह यूक्रेनी मिसाइल हो सकती है जो पोलैंड में गिर गई थी लेकिन उन्होंने कहा कि घटना की जिम्मेदारी रूस की है जिसने मंगलवार को यूक्रेन पर कई मिसाइल हमले किये थे.
ये भी पढ़ें - G20 Summit: बाली में पीएम मोदी की डिनर पॉलिटिक्स, जिनपिंग से हाथ मिलाया, बात नहीं की
हालांकि, इस बात की चर्चा थी यह घटना यूक्रेनी क्षेत्र पर भारी रूसी हमलों के दौरान हुई थी. इसे एक रूसी हमला करार दिया जा रहा था. लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि पोलैंड पर किया गया हमला रूस ने जानबूझकर किया है या नहीं! पोलैंड उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का सदस्य है. पोलैंड पर हमले के बाद यह रूस और यूक्रेन युद्ध में एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पोलैंड में गिरी मिसाइल के रूस की तरफ से दागे जाने की संभावना कम हैं, लेकिन वह पोलैंड की जांच में सहयोग करेंगे. पोलैंड का कहना है कि एक रूस-निर्मित मिसाइल देश के पूर्वी हिस्से में गिरी, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद बाइडन ने इंडोनेशिया में जी7 और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों के नेताओं की एक ‘आपात’ बैठक बुलाई.
बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया में हैं. मिसाइल रूस द्वारा दागे जाने के सवाल पर बाइडन ने पत्रकारों से कहा, "प्रारंभिक जानकारी इसका खंडन करती है. प्रक्षेपवक्र को देखते इसके रूस द्वारा दागे जाने की संभावना नहीं है, लेकिन हम इस पर गौर करेंगे."
ये भी पढ़ें - रूस ने यूक्रेन में दागी 100 मिसाइलें, पोलैंड पर भी गिरी मिसाइल, NATO ने बुलाई आपात बैठक
वहीं अमेरिका के तीन अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार पोलैंड में गिरी मिसाइल को यूक्रेन की सेना ने रूस तरफ से दागी गई मिसाइल के जवाब में प्रक्षेपित किया था. राष्ट्रपति बाइडन ने बुधवार सुबह पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा को फोन किया और घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की. बाइडन ने ट्वीट किया, ‘‘पोलैंड की जांच में अमेरिका पूर्ण सहयोग करेगा. हम नाटो के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.’’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर