Suella Braverman: कौन हैं सुएला ब्रेवरमैन? ऋषि सुनक ने बनाया गृह मंत्री

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 27, 2022, 11:25 AM IST

42 साल की सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की राजनीति में सक्रिय हैं. वह साल 2015 से कंजर्वेटिव पार्टी की सदस्य हैं.

डीएनए हिंदी: ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने अपनी कैबिनेट में भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को भी जगह दी है. सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की गृह मंत्री बनाई गई हैं. 42 साल की सुएला ब्रेवरमैन लिज ट्रस की सरकार में भी मंत्री थीं लेकिन उन्होंने बाद में इस्तीफा दे दिया था. सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को फिर से ब्रिटेन का गृह मंत्रालय दिया है.

कौन हैं सुएला ब्रेवरमैन
42 साल की सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की राजनीति में सक्रिय हैं. वह साल 2015 से कंजर्वेटिव पार्टी की सदस्य हैं. वह 2020 से 2022 के बीच बोरिस जॉनसन की सरकार में अटॉर्नी-जनरल के तौर पर काम कर चुकी हैं. साल 1980 में जन्मी सुएला की दो बेटियां हैं. उनकी मां उमा का जन्म एक हिंदू तमिल परिवार में मॉरिशियस में हुआ था जबकि उनके पिता क्रिस्टी फर्नांडीस गोवा से थे. ब्रेवरमैन की मां मॉरीशस से यूके गईं, जबकि उनके पिता 1960 के दशक के दौरान केन्या से यूके पहुंचे थे.

पढ़ें- Rishi Sunak के PM बनने से यह मशहूर फिल्ममेकर खुश, कहा- Britain में झाडू-पोंछा करते थे भारतीय

ब्रिटेन में कुछ ऐसा रहा सियासी करियर?
ब्रेवरमैन का राजनीतिक करियर 2005 में शुरू हुआ, जब उन्होंने लीसेस्टर ईस्ट से आम चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहीं. 2015 में चुनाव जीतकर ब्रेवरमैन ने फरेहम के लिए कंजर्वेटिव सांसद का पद संभाला. वह 2017 में और फिर 2019 में फिर से चुनी गईं. सुएला ब्रेवरमैन त्रिरत्न बौद्ध समुदाय की एक एक्टिव मेंबर हैं. उन्होंने 'धम्मपद' पर संसद के कार्यालय में शपथ ली थी.

पढ़ें- सोनिया गांधी ने लिखी ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को चिट्ठी, किन बातों पर रहा जोर?

सुएला ने क्यों दिया था लिज ट्रस की सरकार से इस्तीफा?
सुएला ब्रेवरमैन, लिज ट्रस की तत्कालीन सरकार में भी गृह मंत्री रही थीं. उन्होंने लिज ट्रस नीत सरकार के कामकाज से नाखुशी जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. ब्रेवरमैन के त्यागपत्र से ही ट्रस की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर संकट गहरा गया था. यह देखना अभी बाकी है कि आव्रजन पर ब्रेवरमैन के सख्त रूख से नए मंत्रिमंडल में कैसे बात बनती है क्योंकि वीजा की समयावधि बीत जाने के बाद भी भारतीयों के ठहरने के बारे में उनके बयान से वर्तमान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार संधि (एफटीए) वार्ता को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

Video: ये तस्वीरें गवाह हैं, ब्रिटेन के पीएम को हिंदू होने पर गर्व है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

who is suella braverman rishi sunak