डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस... भारतीय वोटर्स के दिल में कौन? इन 7 राज्यों पर सबकी निगाहें 

Written By रईश खान | Updated: Oct 30, 2024, 09:41 PM IST

Donald Trump and Kamala Harris

US Presidential Elections 2024: अमेरिका में लगभग 52 लाख भारतीय अमेरिकी निवास करते हैं और उनमें से करीब 23 लाख मतदाता हैं. इनमें से 61 प्रतिशत मतदाता कमला हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं.


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब मात्र 6 दिन का समय बचा है. ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ने वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अमेरिका के लोगों के साथ-साथ यह चुनाव भारतीयों के लिए भी काफी उम्मीदों भरा है. क्योंकि पहली बार कोई भारतीय मूल की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल है. यही वजह है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. 

कमला हैरिस को अमेरिका के कई राज्यों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय से समर्थन की उम्मीद है. कमला हैरिस के राष्ट्रपति की दौड़ में आने से भारतीय अमेरिकियों के लिए भी एक अच्छा मौका है, क्योंकि यह समुदाय को अमेरिकी राजनीतिक विमर्श में एक उल्लेखनीय शक्ति के रूप में पेश कर सकता है. 

जॉर्जिया के भारतीय-अमेरिकी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. वासुदेव पटेल ने कहा, ‘यह गर्व की बात है कि भारतीय मूल की एक नेता अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहीं हैं. जॉर्जिया 7 प्रमुख चुनावी राज्यों में से एक है. इन 7 स्टेस्ट्स में जॉर्जिया, एरिजोना, मिशिगन, पेंसिलवेनिया, विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलिना और नेवादा शामिल हैं. पटेल का कहना है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय चुनाव को कमला हैरिस के पक्ष में मोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. वहीं मैरीलैंड के मोंटगोमरी काउंटी के निवासी सौरभ गुप्ता ने कहा कि मैंने पिछली बार ट्रंप को वोट दिया था. लेकिन इस बार मैं कमला हैरिस का समर्थन करने जा रहा हूं.

कमला हैरिस अगर राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाती हैं, तो यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई भारतीय मूल का उम्मीदवार दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के शीर्ष पद पर आसीन होगा. अगस्त में हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया था. तब से ही भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कुछ लोग उनके चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं.

अमेरिका में कुल कितने भारतीय वोटर
अमेरिका में लगभग 52 लाख भारतीय अमेरिकी निवास करते हैं और उनमें से करीब 23 लाख मतदाता हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन के फिर से चुनाव लड़ने से पीछे हटने से पहले शोध संगठन एएपीआई द्वारा किए गए 2024 के सर्वेक्षण के अनुसार, अमेरिका में लगभग 55 प्रतिशत भारतीय अमेरिकी मतदाता डेमोक्रेट के समर्थन में हैं, जबकि 26 प्रतिशत मतदाता रिपब्लिक के पक्ष में हैं.

‘कार्नेगी एंडोमेंट’ एक सर्वे के मुताबिक, भारतीय अमेरिकी समुदाय के 61 प्रतिशत मतदाता कमला हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं, जबकि 32 प्रतिशत मतदाता डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन का इरादा रखते हैं. भारतीय अमेरिकी समुदाय के कुल मतदाताओं में 67 प्रतिशत महिलाएं और 53 प्रतिशत पुरुष कमला हैरिस को पसंद करते हैं. जबकि  22 प्रतिशत महिलाएं और 39 प्रतिशत पुरुष डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.