Israel Hamas War: सिनवार की मौत के बाद कौन बनेगा अगला हमास चीफ? इन तीन 'कमांडरों' में एक को मिल सकती है कमान

Written By राजा राम | Updated: Oct 18, 2024, 11:59 AM IST

Israel Hamas War: गुरुवार को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि इजरायल में पिछले साल 7 अक्टूबर को किए गए हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार को उनकी सेना ने मार गिराया है, जिसके बाद अब खबर है कि हमास के तीन बड़े में से किसी एक नेता को हमास का प्रमुख बनाया जा सकता है.

Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पट्टी में एक सैन्य अभियान के दौरान हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है. सिनवार पर पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता था. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब हिसाब बराबार हो गया है. हालांकि आगे उन्हें कहा कि ये लड़ाई जब तक जारी रहेगा जब तक हमास इजरायली नागरिकों को सुरक्षित वापस नहीं कर देता. इस हमले के बाद यह सवाल उठने लगा है कि हमास का अगला प्रमुख कौन बनेगा, क्योंकि इस भूमिका के लिए तीन प्रमुख नाम चर्चा में हैं.

सिनवार की पहचान कैसे हुई?
सिनवार का शव डीएनए परीक्षण के जरिये से पहचाना गया. इजरायल के पास सिनवार का डीएनए रिकॉर्ड उस समय से मौजूद था जब वो इजरायल के जेल में बंद था. ऑपरेशन के दौरान, इजरायली सेना ने तीन अन्य हमास उग्रवादियों को भी मार गिराया.

अगला हमास प्रमुख कौन?
सिनवार की हत्या के बाद, हमास में नए प्रमुख के लिए तीन प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं. इनमें से सभी नेता का गाजा संघर्ष और हमास की रणनीति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है:

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सुर्खियों में जिस नाम कि चर्चा चल रही है वो हैं खालिद मशाल. खालिद इससे पहले हमास का पॉलिटिकल हेड भी रह चुके हैं. इन्हें टाइम मैगजीन ने  'द मैन हू हॉन्ट्स इजरायल' के नाम की उपाधि दी है. हमास के प्रमुख नेताओं में से एक, खालिद मशाल, संगठन के गठन के समय से ही इससे जुड़े हुए हैं. 1987 में मिस्र और फिलिस्तीन के मुसलमानों द्वारा स्थापित किए गए हमास के वरिष्ठ सदस्य के रूप में मशाल ने संगठन के राजनीतिक ब्यूरो का नेतृत्व भी किया है. मौजूदा समय में वह अरब देशों में रहते हैं, इसलिए उन्हें हमास के बाहरी नेतृत्वकर्ताओं में गिना जाता है. 1997 में मोसाद के एजेंटों ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में उनके कार्यालय के बाहर जहर का इंजेक्शन देकर उन्हें मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह इस हमले में बच गए थे. इस घटना के बाद जॉर्डन के राजा हुसैन ने हमलावरों को फांसी की सजा देने की धमकी दी थी और इजरायल-जॉर्डन समझौते को खत्म करने की बात कही थी. खालिद मशाल को हमास के पूर्व प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत के बाद अगला प्रमुख माना गया था, लेकिन याह्या सिनवार को नया हमास प्रमुख बना दिया गया था.

खलील अल-हय्या:
खलील अल-हय्या, जो हमास के उप नेता थे और सिनवार के करीबी सहयोगी माने जाते थे. 2007 में एक इजरायली हवाई हमले में उनके परिवार के कई सदस्य मारे गए थे, लेकिन वह बच निकले थे. उनके नेतृत्व का अनुभव उन्हें हमास का प्रमुख  के तौर पर देखा जा रहा है .

यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: मारा गया Hamas नेता Yahya Sinwar? इजरायली सेना ने क्या कहा जानें

 मूसा अबू मरज़ौक:
हमास के संस्थापक सदस्यों में से एक और संगठन के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य, मूसा अबू मरजौक भी संभावित उम्मीदवार हैं. वह हमास के नेतृत्व में लंबे समय से सक्रिय हैं और इजरायल के साथ संघर्ष के कई अलग - अलग समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. 1995 में अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने मूसा को गिरफ्तार किया था. उस पर अमेरिका और  इजराइल ने हमास के लिए फंडिंग जुटाने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था. बाद में कोर्ट की कार्यवाही में मूसा के वकील ने हमास से उसके जुड़े होने के आरोपों को स्वीकार कर लिया था. हालांकि, उसने आतंकी गतिविधियों या वित्तीय सहायता में उसकी संलिप्तता को नकार दिया था.जिसके बाद मूसा के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हो सका. इजराइल ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की लेकिन बाद मेंअमेरिका ने उसे निर्वासित कर दिया और वह जॉर्डन चला गया. मूसा 1998 से 2001 तक जॉर्डन में रहा और फिर 2001 में सीरिया चला गया.

याह्या सिनवार की हत्या ने हमास के नेतृत्व में एक बड़ा खाली स्थान पैदा कर दिया है और अब देखना यह है कि संगठन किस दिशा में आगे बढ़ेगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.