US Elections 2024: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस आमने-सामने हैं. चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और ताजा सर्वेक्षणों के मुताबिक, दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अक्सर चुनाव के पहले नए राष्ट्रपति के नाम का अनुमान लगाया जाता है और इसी संदर्भ में, प्रसिद्ध अमेरिकन इतिहासकार एलन लिक्टमैन का विश्लेषण फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. लिक्टमैन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के सटीक भविष्यवाणी के लिए जाने जाते हैं, उनका मानना है कि 2024 में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ते हुए राष्ट्रपति पद पर काबिज हो सकती हैं. उनका कहना है कि भले ही ट्रंप की लोकप्रियता अमेरिकी राजनीति में अभी भी मजबूत बनी हुई है, लेकिन इस बार हैरिस के जीतने की संभावना अधिक है.
लिक्टमैन का 'कीज टू द व्हाइट हाउस' सिस्टम: कैसे करता है काम?
एलन लिक्टमैन ने 1981 में गणितज्ञ व्लादिमीर केलिस-बोरोक के साथ मिलकर 'कीज टू द व्हाइट हाउस' नामक एक विशेष प्रणाली तैयार की थी. यह प्रणाली 13 सवालों पर आधारित होती है. हर सवाल का उत्तर सही या गलत में दिया जाता है, जिससे यह आकलन किया जाता है कि सत्ताधारी पार्टी का उम्मीदवार जीतने की स्थिति में है या विपक्षी पार्टी का. यदि पांच या उससे कम कथन गलत होते हैं, तो मौजूदा पार्टी के जीतने की संभावना अधिक होती है. लेकिन जब छह या उससे अधिक कथन गलत साबित होते हैं, तो विपक्षी पार्टी की जीत की संभावना बनती है.
10 में से 9 बार सटीक अनुमान
लिक्टमैन ने इसी प्रणाली के आधार पर 1984 से हर चुनाव का सही पूर्वानुमान लगाया है. बात दें, उनका अनुमान सिर्फ 2000 के चुनाव में गलत साबित हुआ था, जिसमें जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अल गोर को हराया था. इस साल भी लिक्टमैन का दावा है कि 13 में से 8 सवालों का उत्तर कमला हैरिस के पक्ष में है, जो उन्हें ट्रंप पर बढ़त दिला सकता है. आपको बता दें, लिक्टमैन के पिछले 10 में से 9 चुनावों के परिणाम सही साबित किए हैं.
यह भी पढ़ें : भारत का वो गांव जिसकी है White House पर पैनी नजर, Kamala Harris से है सीधा कनेक्शन
कौन हैं एलन लिक्टमैन?
77 वर्षीय एलन लिक्टमैन अमेरिकी विश्वविद्यालय, वाशिंगटन डी.सी. में 'प्रतिष्ठित प्रोफेसर' के रूप में जाने जाते हैं. हार्वर्ड से अपनी पीएचडी करने के बाद उन्होंने आधुनिक अमेरिकी इतिहास और मात्रात्मक विधियों में विशेषज्ञता हासिल की। उनकी 'कीज टू द व्हाइट हाउस' प्रणाली ने उन्हें अमेरिकी राजनीति में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है. उन्हें चुनावी भविष्यवाणियों के लिए ‘अमेरिका के बाबा वेंगा’ भी कहा जाता है.
राजनीतिक विशेषज्ञों की राय
लिक्टमैन की भविष्यवाणी पर राजनीतिक विशेषज्ञों की मिली-जुली राय है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि कमला हैरिस का प्रभाव हाल के वर्षों में बढ़ा है और कई प्रमुख कारक उनके पक्ष में जा रहे हैं। दूसरी ओर, ट्रंप के समर्थक विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
क्या होगी लिक्टमैन की भविष्यवाणी की सटीकता?
लिक्टमैन ने पिछले 10 में से 9 चुनावों के परिणाम सही साबित किए हैं और उनका दावा है कि इस बार भी उनकी भविष्यवाणी सच हो सकती है. हालांकि, इस बार वह खुद को अनिश्चित महसूस कर रहे हैं. 'यूएसए टुडे' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं पिछले 42 सालों से ऐसा कर रहा हूं और हर बार चुनाव के पहले पेट में गुदगुदी महसूस होती है. लेकिन इस बार स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक दिख रही है.'
यह भी पढ़ें : US Elections 2024: अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को 'चीटिंग' का शक, बैलेट पेपर को लेकर कह दी ये बड़ी बात
बहरहाल, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी अमेरिकी राजनीति के लिए चर्चा का विषय बनी रहेगी. क्या कमला हैरिस वास्तव में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उभरेंगी या फिर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी होगी? यह तो वक्त ही बताएगा, परंतु इस चुनाव में लिक्टमैन की भविष्यवाणी ने एक अलग मोड़ ला दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से