डीएनए हिंदी: आज पीएम मोदी का जन्मदिन है. अगर कल आपको उनसे मुलाकात का मौका मिलता तो आप कल ही उन्हें जन्मदिन की बधाई दे देते. मगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐसा नहीं किया. शुक्रवार को SCO के वार्षिक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई. बातचीत भी हुई. इस साल फरवरी में यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी. कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को विश करने से इनकार कर दिया. जानें क्या है पूरा मामला
'जानता हूं बर्थडे है पर विश नहीं करुंगा'
बातचीत के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी से यहां तक कहा , 'मेरे प्यारे दोस्त, मैं जानता हूं कि कल आप अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं मगर मैं आपको विश नहीं करुंगा. रूस की परंपरा मुझे इस बात की इजाजत नहीं देती है. मैं अपने मित्र देश भारत को शुभकामनाएं देता हूं.'
ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर आप भी भेज सकते हैं बधाई संदेश, बस करना होगा ये काम
देखें वीडियो
क्या है रूस की परंपरा?
इस बारे में रिसर्च करने पर हमें पता चला कि रूस में एडवांस में हैप्पी बर्थडे बोलने को अपशकुन माना जाता है. रूसी लोग किसी को भी जन्मदिन के दिन से पहले बर्थडे विश नहीं करते हैं. कहा जाता है कि जो भी जन्मदिन से पहले ही जन्मदिन मनाना शुरू कर देता है वह अपने जीवन के साथ संकट मोल ले लेता है. रूसी लोग यहां तक मानते हैं कि जन्मदिन से पहले जन्मदिन का कोई भी उत्सव या खुशी मनाना उस व्यक्ति को बीमारियों की चपेट में धकेल देता है.
यह भी पढ़ेंः Happy B'Day PM Modi : चाय के साथ पोहा बनाने में भी मास्टर रहे हैं नरेंद्र मोदी, RSS में ऐसी थी कभी दिनचर्या
40वां जन्मदिन नहीं मनाते रूसी
रूस में जन्मदिन से जुड़ी और भी एक मान्यता है. यहां के लोग अपना 40वां जन्मदिन नहीं मनाते हैं. वह 40वें जन्मदिन को बुरा समझते हैं. इसे अपशकुन की तरह देखा जाता है. यह परंपरा एक ईसाई मान्यता से जुड़ी है जिसके अनुसार अंतिम संस्कार के 40वें दिन आत्मा पृथ्वी छोड़ देती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.