China और ताइवान के झगड़े की वजह से जापान क्यों है परेशान? जानिए दूसरे विश्व युद्ध से क्या है कनेक्शन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 08, 2022, 04:58 PM IST

चीन-ताइवान के झगड़े से परेशान है जापान

Chaina Japan Tension: चीन और जापान के झगड़े की वजह से जापान की चिंताएं बढ़ गई हैं. उसे लग रहा है कि कहीं एक बार फिर से उसे नए सिरे से अपनी सेना न खड़ी करनी पड़ जाए.

डीएनए हिंदी: अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा के बाद चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस वजह से ताइवान के आस-पास के देश भी परेशान हैं. चीन के युद्धाभ्यास के दौरान एक मिसाइल जापान के पास जा गिरी थी. इसी वजह से जापान की चिंताएं बढ़ गई हैं. जापान के प्रधानमंत्री (Japan Prime Minister) ने चीन के इस आक्रामक रवैये को जापान की क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना है.

दरअसल, चीन ने अपने युद्धाभ्यास के तहत कई बैलेस्टिक मिसाइलें दागी. इनमें से कुल पांच मिसाइलें जापान के आसपास जा गिरीं. यही वजह रही कि जापान ने भी चीन से अनुरोध किया कि वह ऐसी गतिविधियों को रोक दे. हालांकि, चीन ने अपना युद्धाभ्यास जारी रखा और अभी भी वह ताइवान के चारों तरफ युद्धाभ्यास कर रहा है. ताइवान ने चिंता जताई है कि चीन कभी भी हमला कर सकता है.

यह भी पढ़ें- आखिरी बार कब रोशनी से जगमगाया था ताजमहल? अब क्यों नहीं होती है यहां लाइटिंग

दूसरे विश्व युद्ध से क्या है कनेक्शन?
चीन की इस कार्रवाई पर जापान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इससे उनके क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति और स्थिरता पर गंभीर असर पड़ सकता है. जापानी मीडिया में भी इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है. लोगों की चिंता है कि चीन के इस कदम की वजह से जापान भी अपनी सुरक्षा के लिए सैन्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर मजबूर हो सकता है जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर ज़रूर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- Shrikant Tyagi ने सूरजपुर कोर्ट में लगाई सरेंडर की अर्जी, नोएडा पुलिस बोली- जल्द होगी गिरफ्तारी

आपको बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध में हारकर तबाह होने वाले जापान ने उसके बाद से ही शांति का रास्ता अपनाया और अमेरिका ने उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाई है. जापाके संविधान के अनुच्छेद 9 के तहत वह कभी भी किसी देश के साथ होने वाले विवाद को निपटाने के लिए सैन्य शक्ति का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. साथ ही, न वह कोई सेना रख सकता है और न ही कोई हथियार तैयार कर सकता है. 

चीन के रुख को देखते हुए पिछले कुछ सालों में जापान ने मजबूर होकर अपने रक्षा बजट में बढ़ोतरी की है. जापान को डर है कि अगर ऐसा ही माहौल रहा तो उसे अपने संविधान से हटकर न जाना पड़े.


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

china army china taiwan japan news live China