डीएनए हिंदी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने इजरायल दौरे के बाद स्वदेश लौट चुके हैं. रास्ते में अपने एयर फोर्स वन विमान में ही उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उनसे पूछा गया कि क्या हमास के खिलाफ इस जंग में अब अमेरिकी सेना भी इजरायल की आर्मी का साथ देने जाएगी? इस पर जो बाइडेन ने तुरंत जवाब दिया कि ऐसा नहीं है और उन्होंने ऐसी बात कभी कही भी नहीं. जो बाइडेन ने यह भी बताया कि मिस्र अपना राफाह बॉर्डर खोलने को तैयार हो गया है जिससे कम से कम 20 ट्रकों में गाजा की मदद के लिए जरूरी चीजें पहुंचाई जा सकेंगी.
हमास के हमले के बाद से ही इजरायल डिफेंस फोर्सेज लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं. जो बाइडेन इजरायल पहुंचे और संदेश दिया कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है. इसी के बाद उनसे पूछा गया कि क्या अब IDF के साथ अमेरिका की सेना भी आतंकियों के खिलाफ उतरेगी? इस पर जो बाइडेन ने साफ-साफ कह दिया कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा. यानी अमेरिका की सेना इजरायल नहीं आने वाली है.
यह भी पढ़ें- 'इजरायल के साथ कारोबार बंद करें, राजदूतों को बाहर निकालें' ईरान की मुस्लिम देशों से अपील
गाजा में मदद पहुंचाने की तैयारी
जो बाइडेन ने बताया, 'मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी राजी हो गए हैं कि वह 20 ट्रकों के जाने के लिए बॉर्डर खोलेंगे. उनका अनुमान है कि इसमें 8 घंटे लग सकते हैं. हमारी कोशिश है कि जितना ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचा सकें उतने ट्रक भेजें. मेरा अनुमान है कि हम लगभग 150 ट्रक भेजेंगे. दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र की टीम मौजूद रहेगी और राहत सामग्री बांटेगी. हालांकि, अभी ये सब करने में थोड़ा समय लगेगा. हालांकि, अगर हमास इन चीजों को जब्त कर लेता है तो यह प्लान काम नहीं करेगा क्योंकि हम हमास के लिए कोई भी मदद नहीं भेजने वाले हैं.'
यह भी पढ़ें- फ्रांस में आतंकी हमले की धमकी, खाली कराए गए 6 एयरपोर्ट, जानें पूरा मामला
दूसरी तरफ, अमेरिका ने यह भी कहा है कि अब वह ईरान पर और भी ज्यादा प्रतिबंध लगाएगा. वहीं, अमेरिका में कई तरह के प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और प्रदर्शनकारियों ने कैपिटल हिल पर कब्जा कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.