2023 में इस देश का पासपोर्ट है सबसे ताकतवर, क्या है भारत की रैंकिंग, जान लीजिए

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 11, 2023, 12:04 PM IST

जापान के लोग 193 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. 

सिंगापुर और दक्षिण कोरिया का पासपोर्ट भी दुनिया के सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट्स में शुमार है.

डीएनए हिंदी: दुनिया कोविड महामारी की चुनौतियों से जूझ रही है लेकिन बुरी तरह से डूब रहा टूरिज्म सेक्टर एक बार फिर उछाल पर है. ग्बोबल टूरिज्म का दायरा बढ़ रहा है. लोग कोविड संकट के बीच भी यात्राओं से परहेज नहीं कर रहे हैं. दुनियाभर ने अपनी सीमाएं यात्रियों के लिए खोल दी हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट्स की लिस्ट जारी की है. यह संस्था हर तीन महीने पर यह लिस्ट जारी करती है.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स, किसी देश के पासपोर्ट की वैल्यू, वीजा ऑन अवाइवल की स्थिति और उस देश के इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के स्पेशल डेटा पर तैयार की जाती है. इस बार इस लिस्ट में शीर्ष पर एशियाई देशों का दबदबा है. आइए जानते हैं कौन है पासपोर्ट के लिहाज से सबसे ताकतवर देश.

कौन है सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाला देश?

लगातार पांचवें वर्ष, जापानी पासपोर्ट को दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का ताज पहनाया गया है. जापान के पासपोर्ट पर 193 देशों में लोग फ्री वीजा, या वीजा ऑन अराइवल हासिल कर सकते हैं. 

और कौन-कौन से देश हैं लिस्ट में शामिल?

1.
जापान  
2. सिंगापुर, दक्षिण कोरिया 
3. जर्मनी, स्पेन
4. फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग
5. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन
6. फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम
7. बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, चेक गणराज्य
8. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, माल्टा
9. हंगरी, पोलैंड
10. लिथुआनिया, स्लोवाकिया

कहां खड़ा है भारत?

भारत ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में 85वें पायदान पर खड़ा है. भारत के लोग 59 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं, या वीजा ऑन अराइवल मिल सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.