America Gun Culture: दो-चार नहीं बंदूकों का जखीरा रखते हैं अमेरिकी, होश उड़ा देंगी PHOTOS
अमेरिका का गन कल्चर (Gun Culture) आम लोगों के लिए समस्या बनता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में गोलीबारी की कई घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान गई है.
नीलेश मिश्र | Updated: May 30, 2022, 10:38 AM IST
हाल ही में अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में कई बच्चों की जान चली गई. इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने अमेरिका के प्रशासन और राष्ट्रपति जो बाइडन तक को चिंता में डाल दिया है. उन्होंने देश में हथियारों की समस्या पर चिंता जताई है. धीरे-धीरे ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि अमेरिका में हथियारों की संख्या आम लोगों की संख्या से भी ज्यादा हो सकती है.
44 साल के जोएल और लिन टेक्सास के ऑस्टिन इलाके में रहते हैं . उनके पास हथियारों की भरमार है. अपने बच्चों के साथ रहने वाले इस कपल के पास सैकड़ों हथियार हैं. इनमें पिस्टल, शॉटगन, राइफल, स्नाइपर, AK-47 और स्टेन गन समेत लगभग हर कैटगरी की बंदूकें मौजूद हैं. अमेरिका में बंदूक खरीदना अब ज़रूरत से ज्यादा शौक बनता जा रहा है.
एक अनुमान के मुताबिक, अमेरिका में 37 से 39 करोड़ हथियार मौजूद हैं. अमेरिका की जनसंख्या के हिसाब से देखें तो लगभग हर नागरिक के पास कम से कम एक हथियार मौजूद है. टेक्सास जैसे राज्यों में नियमों में सख्ती ने होने की वजह से यहां पर लोगों के पास सैकड़ों-हजारों की संख्या में हथियार मौजूद हैं. यही वजह है कि इन इलाकों में गोलीबारी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं.
नियमों में सख्ती ने होने की वजह से अमेरिका में हथियार रखना और खरीदना बेहद आसान है. कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. अमेरिका में हथियार बनाने वाली कंपनियां भी बहुतायत में हैं. इन सब वजहों के चलते वहां पर ज्यादातर लोग न सिर्फ़ हथियार रखते हैं बल्कि वे एक से ज्यादा हथियार रखते हैं. उत्तरी अमेरिका की अपेक्षा, हथियार रखने वालों की संख्या दक्षिणी अमेरिका में ज़्यादा है.
अमेरिका में गन कल्चर की शुरुआत लगभग 230 साल पहले हुआ. 1791 में अमेरिका के संविधान में हुए दूसरे संशोधन के तहत आम नागरिकों को हथियार खरीदने और रखने का हक दिया गया. उस समय अमेरिकी का हालत पतली थी और कोई स्थायी फोर्स नहीं थी. यही वजह थी कि लोगों को हक दिया गया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हथियार खरीदें.
आंकड़ों की मानें तो अमेरिका में बंदूक से हुई हिंसा की घटनाओं में पिछले 50 सालों में 15 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है. यह संख्या 1776 में अमेरिका की आजादी के बाद से पिछले करीब 250 सालों में अमेरिका के सभी युद्धों में मारे गए कुल सैनिकों की संख्या से भी काफी ज्यादा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में हर दिन औसतन 53 लोगों की मौत बंदूक की वजह से होती है. इसी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 79% हत्याएं बंदूकों से की जाती हैं.