trendingPhotosDetailhindi4005472

Cross Species Organ Transplantation कब-कब लगा जानवरों का दिल और क्या हुआ फिर...

हाल ही में अमेरिका में डॉक्टरों ने एक इंसान के शरीर में सुअर का दिल लगाया है. मेडिकल साइंस में यह बड़ा कारनामा है. इससे पहले भी ऐसा कई बार हुआ है.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 11, 2022, 06:38 PM IST

अमेरिका के डॉक्टरों ने बड़ा कारनामा करते हुए जेनेटिकली मॉडिफाइड सुअर के दिल को 57 साल के बुजुर्ग के शरीर में ट्रांसप्लांट किया है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा किया गया हो. इससे पहले भी कई बार मेडिकल साइंस में ऐसा किया गया है. जानें, अब से पहले कब-कब ऐसा हुआ और उसका नतीजा क्या रहा.
 

1.1965 में लगाया गया था Chimpanzee Heart

1965 में लगाया गया था Chimpanzee Heart
1/5

कहां: हार्डी
कब: 1964 
नतीजा: सिर्फ 2 घंटे में मरीज की हो गई थी मौत. यह पहला मौका था जब किसी जानवर के शरीर के अंग का इस्तेमाल इंसानी शरीर में किया गया था. 
निष्कर्ष: डॉक्टरों ने माना कि चिम्पैंजी का दिल आकार में उतना बड़ा नहीं था कि वह इंसानी रक्त प्रवाह को झेल सके. 



2.साल 1983 में लगाया गया Baboon का दिल 

साल 1983 में लगाया गया Baboon का दिल 
2/5

कब: 1983
नतीजा: 20 दिनों बाद पेशेंट की मौत 
हार्डी ट्रांसप्लांट के बाद यह कोशिश लियोनार्ड बेली ने की थी. एक नवजात बच्ची बेबी फाए के शरीर में लंगूर का दिल लगाया गया था. हालांकि, यह प्रयोग भी असफल रहा और बच्ची की 20 दिन बाद मौत हो गई. 

निष्कर्ष: उस दौर में किसी नवजात के शरीर में किसी और अंग का प्रत्यारोपण करना असंभव सा था. हालांकि, मेडिकल प्रोसिजर के हिसाब से प्रत्यारोपण हुआ, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका. इसकी वजह डॉक्टरों ने मानी कि शाद लंगूर के दिल में ओ रक्त नहीं था. 



3.लंगूर और चिंपैजी के साथ 1977 में कोशिश 

लंगूर और चिंपैजी के साथ 1977 में कोशिश 
3/5

कब: 1977 में क्रिस्टियान बर्नार्ड ने की थी यह कोशिश 
नतीजा: लंगूर का दिल लगाने का प्रयास असफल रहा. वहीं चिंपैंजी का दिल लगाने के बाद 4 दिन तक मरीज ने किसी तरह सर्वाइव किया था. 



4.1968 में सुअर और भेड़ का दिल लगाने की कोशिश 

1968 में सुअर और भेड़ का दिल लगाने की कोशिश 
4/5

कब: 1968 में दो मरणासन्न हालात के मरीजों पर यह प्रयोग किया गया था. 
नतीजा: कुछ ही घंटों में मरीजों की मौत 
निष्कर्ष: दोनों ही मरीजों के शरीर पर कुछ ही देर में इसके विपरीत असर दिखने लगा और कुछ ही देर में मरीजों की मौत हो गई.



5.भारत और पोलैंड में पिग हार्ट ट्रांसप्लांट हुई 

भारत और पोलैंड में पिग हार्ट ट्रांसप्लांट हुई 
5/5

कब: 1997 में भारत और पॉलैंड में. हालांकि, इस बारे में ज्यादा डिटेल नहीं मौजूद है. 

भारत के बरुआ पिग हार्ट ट्रांसप्लांट में मरीज की एक सप्ताह बाद कई तरह की इन्फेक्शन के बाद मौत हो गई. इसके बाद बरुआ और उनके साथी सर्जन डॉक्टर जोनाथन हो पर आईपीसी के तहत कई धाराओं में केस चला था. 



LIVE COVERAGE