Britain PM Resigns: क्रिस पिंचर का सेक्स स्कैंडल जिससे हिल गई ब्रिटेन की राजनीति, जानें कब, कहां, क्या हुआ 

Chris Pincher Sex Scandal: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जॉनसन के मंत्रीमंडल के सदस्य एक-एक कर पद से इस्तीफा दे रहे थे जिसके बाद जॉनसन दबाव में आ गए और उन्हें भी अपना पद छोड़ना पड़ा है. इन सभी इस्तीफों के पीछे वजह एक सेक्स स्कैंडल है. 

ब्रिटेन की राजनीति इस वक्त बड़े उठा-पटक के दौर से गुजर रही है. इसकी वजह कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद क्रिस पिंचर का सेक्स स्कैंडल है. पिंचर को जॉनसन का बेहद करीबी माना जाता है. द सन में छपी खबर के मुताबिक, पिंचर पर 2 मर्दों को आपत्तिजनक तरीके से छूने का दावा किया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ब्रिटेन में जमकर हंगामा हुआ और कई मंत्रियों ने विरोध में खुद ही इस्तीफा दे दिया था. जानें इस पूरे स्कैंडल की सारी परतें जिसकी वजह से देश की राजनीति में इतना बड़ा भूचाल आ गया है. 

Chris Pincher Sex Scandal

क्रिस पिंचर को बोरिस जॉनसन का करीबी माना जाता है और उन्होंने पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप का पद दिया था. उनके इस पद को संभालने के 4 महीने बाद ही द सन में प्रकाशित खबर में दावा किया गया था कि उन्होंने एक क्लब में 2 पुरुषों को गलत तरीके से छुआ था. इसके बाद पिंचर पर 6 से ज्यादा सेक्स स्कैंडल और यौन अपराधों के आरोप लगे थे. इस घटना के सामने आने के बाद विरोध में कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था और अंत में जॉनसन को भी त्यागपत्र देना पड़ा है.
 

Boris Johnson Resigns 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी दबाव बढ़ने के बाद त्यागपत्र दे दिया है. पिंचर पर लगे आरोपों के बाद विरोध शुरू हो गया था और ब्रिटिश पीएम ने उन्हें पद से हटा दिया था. कंजर्वेटिव पार्टी ने भी उन्हे सस्पेंड कर दिया था लेकिन विवाद नहीं थमा और आखिरकार पीएम को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा. 

Boris Johnson Apologise On This Issue 

बोरिस जॉनसन ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती स्वीकार की थी और देशवासियों से माफी भी मांगी थी. हालांकि, इसके बाद भी विवाद नहीं थमा और एक के बाद एक जॉनसन मंत्रीमंडल के मंत्री इस्तीफा देते रहे थे. इसके बाद आखिरकार गुरुवार को उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया. 
 

Rishi Sunak and Sajid Javid Slams Johnson

सेक्स स्कैंडल के विरोध में सबसे पहले ऋषि सुनक और साजिद जावेद जैसे मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था. दोनों ने अपने इस्तीफे में ब्रिटिश पीएम के रवैये की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा था कि देश को एक मजबूत और उसूलों पर चलने वाले नेतृत्व की जरूरत है. लीडर को निजी संबंघों और स्वार्थों से ऊपर उठकर सोचना चाहिए. 

What Next For Johnson

इस पूरे विवाद की वजह से बोरिस जॉनसन की छवि को बेहद धक्का पहुंचा है. विपक्ष के साथ उनकी पार्टी के सांसदों और मंत्रियों ने भी उन पर यौन हिंसा के आरोपी का साथ देने के लिए जमकर निशाना साधा है. आखरिकार जॉनसन को अपने पद से इस्तीफा देना ही पड़ा और उनके राजनीतिक भविष्य पर भी एक बड़ा दाग जरूर लग गया है.