Christmas 2021: जूते फेंकने से लेकर बुरी आत्माओं को रोकने तक, क्रिसमस से जुड़ी अजीबो-गरीब मान्यताएं

आज यानी 25 दिसंबर 2021 को दुनिया भर में क्रिसमस (Christmas 2021) का त्योहार सेलीब्रेट किया जा रहा है.

| Updated: Dec 25, 2021, 04:53 PM IST

1

नॉर्वे में लोग अपने-अपने घरों की झाड़ू और साफ-सफाई की चीजें भी छुपा देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां लोगों की मान्यता है कि क्रिसमस के दिन पॉजिटिव पावर्स के साथ-साथ बुरी आत्माएं धरती पर आती हैं और घरों से झाड़ू चुराकर आसमान में घूमने लगती हैं. इसके अलावा बुरी शक्तियों को दूर भगाने के लिए यहां क्रिसमस पर हवा में गोलियां चलाने का भी रिवाज है.
 

2

वहीं, ऐसा ही कुछ स्वीडन का एक शहर है जिसका नाम गावले में भी होता है. यहां पर एक प्लास्टिक के स्ट्रॉ का इस्तेमाल करके लोग एक खास तरह की बकरी तैयार करते हैं जिसे Gavle Goat कहा जाता है. ये बकरी क्रिसमस आने की खुशी को दर्शाती है.
 

3

इसके अलावा वेनेजुएला के कैराकास में क्रिसमस ईव से ही सड़कों पर गाड़ियां चलने पर प्रतिबंध लगाए जाने का रिवाज है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दिन सड़कें साफ कर दी जाती हैं और लोग स्केटिंग करते हुए चर्च तक जाते हैं. 
 

4

चेक गणराज्य में घर के बाहर जूते फेंकने की प्रथा है. अविवाहित महिलाएं अपने घर के दरवाजे पर सड़क की ओर पीठ कर के खड़ी होती हैं और उसी तरह अपनी सैंडल घर से बाहर फेंकती हैं. माना जाता है अगर सैंडल घर के दरवाजे की ओर यानी महिला की ओर मुंह कर के गिरती है तो आने वाले साल में ही अविवाहित महिला की शादी हो जाएगी. 

5

स्लोवाकिया का ट्रेडीशन क्रिसमस डिनर से जुड़ा है जिसमें परिवार का मुखिया 'लोकसा' नाम की डिश को छत की ओर उछालता है. अगर ये डिश छप पर चिपक जाती है तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.