Omicron के बढ़ रहे दुनियाभर में केस, Bill Gates ने क्यों दी गंभीर चेतावनी?

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है इंसानियत इसकी वजह से महामारी (Pandemic) के सबसे बुरे दौर का सामना कर सकती है. यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. यह हमारे घरों में दस्तक दे सकती है.

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है इंसानियत इसकी वजह से महामारी (Pandemic) के सबसे बुरे दौर का सामना कर सकती है. यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. यह हमारे घरों में दस्तक दे सकती है.

बिलगेट्स ने रद्द की अपनी वैकेशन ट्रिप

बिल गेट्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट (Tweet) में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर अपनी बात रखी. बिल गेट्स ने कहा कि उन्होंने अपनी सारी छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. उनके नजदीकी दोस्त लगातार कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो रहे हैं.

कोरोना पर क्या बोले Bill Gates?

बिल गेट्स ने कहा, 'जब ऐसा लग रहा था कि जिंदगी सामान्य हो रही है तब हम महामारी के सबसे भयावह दौर में जा सकते हैं. ओमिक्रॉन हमारे घरों में दस्तक देगा. मेरे करीबी दोस्तों को यह हो चुका है. मैंने अपने सभी हॉलीडे प्लान रद्द कर दिए हैं.'

त्वचा पर 21 घंटे तक जिंदा रहता है ओमिक्रोन

एक शोध में सामने आया है कि ओमिक्रोन किसी प्लास्टिक की चीज पर 8 घंटे तक और त्वचा पर 21 घंटे तक जीवित रह सकता है. अध्ययन के अनुसार कोरोना वायरस के इससे पहले के वेरिएंट अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा इतने लंबे समय तक मानव शरीर पर जिंदा नहीं रह पाते थे.

संसद भवन के भी 400 लोग कोरोना संक्रमित



कोरोना का संक्रमण अब संसद भवन तक पहुंच गया है. 6-7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी इत्यादि सभी स्टाफ का कोविड टेस्ट हुआ था. इसमें 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

अमेरिका में वैज्ञानिकों ने की ये अपील

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका के वैज्ञानिकों ने तत्काल कड़े कोविड नियमों का सुझाव सरकार को दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर हम प्रतिबंधोंके ऐलान में नए साल तक का इंतजार करते हैं तो बहुत देर हो जाएगी. अमेरिका में ओमिक्रॉन के 37,000 केस सामने आए हैं. बीते 2 से 3 दिनों में ये मामले सामने आए हैं. 12 लोग जान भी गंवा चुके हैं. ओमिक्रॉन डेल्टा से भी तेजी से फैलता है. बिल गेट्स ने कहा कि अगर सही कदम उठाए जाएं तो 2022 तक महामारी खत्म हो सकती है.