अचानक न दें Covid पाबंदियों में ढील, WHO ने दी Coronavirus प्रभावित देशों को नसीहत

WHO ने कहा है कि दुनिया के कई हिस्सों में मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है.

कोविड-19 (Covid-19) महामारी से दुनिया जूझ रही है. दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड प्रभावित देशों से अपील की है कि पाबंदियों को धीरे-धीरे कम करें. अचानक पाबंदियां हटाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंतित है. दरअसल दुनिया के कई देश अब एक बार फिर कोविड प्रतिबंधों को कम कर रहे हैं.

कई देशों में बढ़ रहे Covid से मौत के आंकड़े

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट की पहचान 10 सप्ताह पहले ही हुई है. अब तक 90 मिलियन से केस सामने आ चुके हैं. 2020 में कोविड के कुल मामलों से यह आंकड़ा कहीं ज्यादा है. ज्यादातर देशों में मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ है.

Omicron को रोकना आसान नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने यह भी कहा कि कई देशों में टीकाकरण (Vaccination) तेज रफ्तार से हुआ है. कुछ देशों में ओमिक्रोन तेजी से फैला लेकिन गंभीरता की स्थिति नहीं बनी. ओमिक्रोन तेजी से फैला लेकिन खतरनाक साबित नहीं हुआ. अब इसके फैलाव को रोकना आसान नहीं है.

सिर्फ टीकाकरण पर ही न करें भरोसा!

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वायरस के ज्यादा फैलाव का मतलब है कि ज्यादा मौतें. हम किसी भी देश से एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) में लौटने के लिए नहीं कह रहे हैं. हमारी अपील है कि लोग हर उपाय अपनाकर अपनी रक्षा करें. सिर्फ टीकाकरण को ही उपाय न समझें. किसी भी देश को कोविड के आत्मसमर्पण करने या जीत जाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

Covid से होने वाली मौतों को रोकने में सक्षम है दुनिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्त इमरजेंसी प्रोग्राम के टेक्निकल लीड डॉक्टर मारिया वान केरखोव (Dr. Maria Van Kerkhove) के मुताबिक बीते 7 दिनों में 22 मिलियन से ज्यादा कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से हैं. बीते 4 सप्ताह से दुनियाभर में कोविड से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है. यह नहीं होना चाहिए क्योंकि अब हम सक्षम हैं कि इन मौतों को रोक सकते हैं.

प्रतिबंधों में ढील देने का यह सही वक्त नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उन देशों के बारे में चिंता जाहिर की है जहां कोविड प्रोटोकॉल में ढील दी जा रही है. WHO की अपील है कि देश सावधनी बरतें क्योंकि कई देशों में अभी ओमिक्रोन की वजह से कोरोना पीक पर नहीं पहुंचा है. ऐसी स्थिति में प्रतिबंधों में ढील देने का यह सही वक्त नहीं है.