दुनिया के इन देशों में नहीं मिला COVID का एक भी मामला, ऐसे किया गया पूरा बचाव
सुनकर ही सपने जैसा लगता है कि कहीं कोई ऐसी भी जगह है जहां कोरोना का एक भी मामला सामने न आया हो. मगर ऐसा हुआ है और यह सच भी है.
| Updated: Feb 23, 2022, 10:42 AM IST
1
मध्य एशिया में बसा तुर्कमेनिस्तान ऐसा देश है जहां कोरोना अपने पैर पसारना तो दूर रख भी नहीं पाया है. अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक यहां कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है. इसके पीछे वजह सख्त नियमों के पूरे पालन को बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां शुरुआत से ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को लोगों ने जीवनशैली में ढाल लिया था. यहां की कुल आबादी 60 लाख के करीब बताई जाती है.
2
न्यूजीलैंड के उत्तरपूर्व में बसा एक छोटा-सा आईलैंड देश है निउ.सन् 2016 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल जनसंख्या 1600 के करीब थी. WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां भी कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.यहां के सभी लोग पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं.
3
माइक्रोनेशिया वेस्टर्न पैसिफिक में बसा एक देश है जो कि चार आइलैंड्स का समूह है. यह एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर भी जाना जाता है. मगर जैसे ही कोरोना महामारी ने दस्तक दी इस देश ने अपने बॉर्डर बंद कर दिए और ऐसा सुरक्षा घेरा तैयार किया कि कोरोना यहां नजर भी नहीं डाल पाया. यही वजह रही कि WHO ने इसे कोरोना मुक्त देशों की लिस्ट में शामिल किया.
4
साउथ पैसिफिक में स्थित यह देश ब्रिटिश कॉमनवेल्थ राष्ट्रों में शामिल है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक इस देश ने सुरक्षा के ऐसे कड़े इंतजाम रखे कि कोरोना का अब तक एक भी मामला यहां से सामने नहीं आया है. बताया जाता है कि कोरोना महामारी की शुरुआत के समय से ही यहां बॉर्डर बंद करके सख्त नियम लागू कर दिए गए थे. यह देश भी कोरोना मुक्त देशों में शामिल है.12 हजार लोगों की आबादी वाले इस देश के 50 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन भी लग चुकी है.
5
यह हवाई से 3,200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है. यहां का प्रशासन भी कोरोना महामारी को लेकर काफी सख्त रहा और कड़े प्रतिबंध लगाए गए इसी वजह से यहां कोरोना वायरस का कोई केस नहीं मिला है.