Christmas 2021: न्यूयॉर्क से सिंगापुर तक देखें कैसे सजे घर, बाजार, शहर

दुनिया भर में इस वक्त क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं. Omicron वेरिएंट के खतरे के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है.

| Updated: Dec 24, 2021, 11:53 AM IST

1

न्यूयॉर्क के रॉकफिलर सेंटर में क्रिसमस ट्री की सजावट हर साल दुनिया भर के लोंगों के लिए आकर्षण होती है. इस साल भी रंग-बिरंगी लाइट्स बहुमंजिला इमारतों की बीच सजाए क्रिसमस ट्री की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. 

2

इस वक्त ब्रिटेन में Omicron की वजह से त्योहार की वैसी रौनक नजर नहीं आ रही है. इसके बाद भी London के सेंट जेम्स स्क्वॉयर में इस साल भी क्रिसमस ट्री की रौनक कम नहीं हुई है.
 

3

इजरायल में यूं तो बहुसंख्यक आबादी यहूदी है लेकिन क्रिसमस की रौनक वहां भी खूब दिखती है. इजरायल में नए साल के जश्न की शुरुआत क्रिसमस से ही नजर आने लगती है. सभी शहर और बाजार रोशनी और सजावट में डूबे हैं. 
 

4

Egypt या मिस्र यूं तो मुस्लिम देश है, लेकिन यहां सदियों पुराने चर्च हैं. क्रिसमस त्योहार की रौनक और रोशनी यहां भी दिख रही है. चर्च और बाजारों को सजाया गया है और ईसाई लोगों ने घरों में क्रिसमस ट्री भी लगाए हैं.

5

क्रिसमस त्योहार की रौनक से एयरपोर्ट अछूते नहीं रहते हैं. इस साल सिंगापुर के मशहूर Changi Airport पर क्रिसमस की इस अंदाज में खास सजावट की गई है.