कर्ज मांगने चीन पहुंचे Imran Khan ने कश्मीर पर उगला जहर, जानें क्या कहा 

विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए इमरान खान चीन दौरे पर हैं. इमरान ने चीनी मीडिया से बात करते हुए भारत के खिलाफ खूब जहर उगला है. 

इमरान खान इस वक्त चीन के दौरे पर हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आधिकारिक तौर पर तो विंटर ओलंपिक के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरे के पीछे असल मकसद उनका चीन से कर्ज लेना है और रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात करनी है. व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात के पीछे भी पाकिस्तान का उद्देश्य बदहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सैन्य सहयोग पाना है. इमरान खान ने इस मौके का इस्तेमाल भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए ही किया है. 

चीन की तारीफों के बांधे पुल

चीनी मीडिया से बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि चीन-पाकिस्तान के बीच 70 साल से पुरानी दोस्ती है. चीन पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर ने इसे और मजबूत बनाया है. उन्होंने चीन के विकास मॉडल की तारीफ करते हुए कहा, 'चीन ने पिछले 30 से 40 साल में 700 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. चीन का उद्देश्य पाकिस्तानियों को भी गरीबी से बाहर निकालना है. हमें संपूर्ण विकास के लिए चीनी मॉडल का पालन करना चाहिए.'

पश्चिमी देशों के बहिष्कार के बीच पहुंचे हैं बीजिंग 

बता दें कि विंटर ओलंपिक का बहिष्कार अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे कई देशों ने किया है. उइगर मुसलमानों के मानवाधिकार उल्लंघन मुद्दे को आधार बनाकर इन देशों ने विंटर ओलंपिक का बहिष्कार किया है. इस बीच चीन पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चीन में मानवाधिकार उल्लंघन पर कुछ नहीं बोला है. चीन के भारी कर्ज से दबे पाकिस्तान के पास अब ड्रैगन का पिछलग्गू बनने के अलावा कोई विकल्प भी नहीं है.

कश्मीर पर अलापा पुराना राग 

इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर मामले पर पुराना राग अलापा है. उन्होंने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम भारत के अवैध रूप से कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में कश्मीरियों के खिलाफ भारत के मानवाधिकारों के उल्लंघन की अनदेखी कर रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर पर चुनिंदा चुप्पी है.
 

पश्चिमी देशों पर भी साधा निशाना

उन्होंने कश्मीर के बहाने पश्चिमी देशों पर भी निशाना साधा. पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि पश्चिम के देश कश्मीर मुद्दे की अनदेखी कर रहे हैं. कश्मीर को 800,000 भारतीय सैनिकों के साथ एक खुली जेल में बदल दिया गया था. कश्मीर पर इस तरह की चुप्पी बहरा करने वाली और दोहरे मानकों पर आधारित है.

चीन से फिर मांगेंगे 3 बिलियन डॉलर का कर्ज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने बीजिंग दौरे पर चीन से 3 बिलियन डॉलर का कर्ज मांगने वाले हैं. पाकिस्तान पर पहले से ही चीन के कर्ज का बहुत ज्यादा दबाव है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त बदहाली के दौर से गुजर रही है. महंगाई और भ्रष्टाचार वहां चरम पर हैं.