अंटार्कटिका पर बढ़ती 'हरियाली', इंसान के लिए खतरा, समझें
एक नए रिसर्च में पाया गया है कि अंटार्कटिका 'नाटकीय रूप से' हरा-भरा हो रहा है. पिछले तीन दशकों की तुलना में हाल के सालों में यह प्रवृत्ति 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है.
ब्रिटेन के एक्सेटर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं सहित अन्य ने जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप अंटार्कटिक प्रायद्वीप पर बढ़ती हरियाली का अनुमान लगाने के लिए सेटेलाइट डेटा का इस्तेमाल किया.