International Women's Day: महामारी से लेकर मंदी तक को हराने वाली इन महिला नेताओं ने कायम की मिसाल

8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है. दुनिया की राजनीति में कुछ ऐसी महिला नेता हैं जिन्होंने वैश्विक पहचान बनाई.

| Updated: Mar 07, 2022, 09:56 PM IST

1

जर्मनी की सत्ता पर लगातार 16 साल तक काबिज रहने वाली एंजेला मर्केल ने अपने कार्यकाल में यूरोपियन यूनियन को भी मजबूत बनाया. न सिर्फ जर्मनी की अर्थव्यवस्था को ऊंचाई पर ले गईं बल्कि कई छोटे यूरोपीय देशों के लिए सधी हुई रणनीति बनाई थी. यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश जर्मनी को संभालने वाली मर्केल ने 16 साल सत्ता में रहते हुए कभी अपने किसी रिश्तेदार को उच्च पद पर नियुक्त नहीं किया था. मर्केल क्वांटम फिजिक्स की स्टूडेंट थी और उनके बारे में कहा जाता है कि अगर वह रिसर्च फील्ड में जातीं तो शायद नोबेल भी जीत जाती.

2

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न इस वक्त दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. क्राइस्ट चर्च आतंकी हमले के बाद उन्होंने जिस करुणा और मानवता का परिचय दिया उसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी गई है. कोरोना महामारी में न्यूजीलैंड के प्रबंधन की दाद दुनिया दे रही है. कोविड की तीसरी लहर की वजह से उन्होंने अपनी शादी की तारीख भी आगे बढ़ा दी थी.

3

प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद ही मार्ग्रेट थैचर ने कुछ बेहद सख्त फैसले लिए थे. 11 साल प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी सख्त इमेज और फैसले लेने की क्षमता ने उन्हें आयरन लेडी के नाम से मशहूर किया था. बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने फाकलैंड द्वीपसमूहों से जुड़े विवाद में अर्जेंटीना के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए थे. ब्रिटेन के गरीब लोगों के लिए उन्होंने सरकारी आवास योजना शुरू की थी जिसकी काफी तारीफ हुई थी. 

4

वैश्विक छवि वाली महिला नेताओं की जब भी बात होती है भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम उस लिस्ट में जरूर शामिल होता है. इंदिरा गांधी जब पीएम बनी थीं तो विरोधियों नें उन्हें गूंगी गुड़िया कहकर खारिज किया था. जब पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बना तो पूरी दुनिया ने उनकी दमदार शख्सियत मान ली थी. इंदिरा ने अमेरिका को भी आंखें दिखाई थीं और जिसका नतीजा देश में हरित क्रांति के तौर पर हुआ था.

5

बांग्लादेश में 2008 से लगातार शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार है. उन्हें राजनीतिक रूप से अस्थिर बांग्लादेश में स्थिरता लाने,  आर्थिक विकास को मज़बूती देने और धार्मिक कट्टरवाद पर शिकंजा कसने का श्रेय जाता है. उनके नेतृत्व में 14 साल में बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में हर साल औसतन 6 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसी दौरान बांग्लादेश, चीन के बाद रेडिमेड कपड़ों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बना है.

6

अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूरी दुनिया के लिए एक उम्मीद हैं. भारतीय मूल की हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति हैं और जो बाइडेन के मेडिकल चेकअप पर जाने के दौरान एक दिन के लिए उन्होंने बतौर राष्ट्रपति भी पद संभाला था. हैरिस की उपलब्धि इस लिहाज से महान है कि वह अफ्रीकी एशियाई मूल की हैं और उन्होंने अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास दर्ज किया है.