IS Leader Abu Ibrahim killed: जानें अमेरिका ने कैसे सीरिया के इदलिब में घर में घुसकर मारा

अमेरिका के स्‍पेशल कमांडो ने सीरिया में ISIS के नए सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है. प्रेसिडेंट जो बाइडन ने इसकी जानकारी दी है.

| Updated: Feb 05, 2022, 07:50 PM IST

1

इस कार्रवाई के दौरान अमेरिकी सैनिकों और अबू इब्राहिम के बीच भीषण संघर्ष भी हुआ था. 2 घंटे तक दोनों तरफ से जंग चली लेकिन आखिरकार अबू इब्राहिम को जब कोई और रास्ता नजर नहीं आया तो उसने पत्नी और बच्चों के साथ खुद को बम से उड़ा लिया. 

2

इस पूरी कार्रवाई को अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन और उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका में बैठकर लाइव देखा था. इससे पहले ओसामा बिन लादेन के खात्मे का ऑपरेशन तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लाइव देखा था. 

3

अमेरिकी कमांडो खुफिया सूचना के बाद ब्‍लैक हॉक हेलिकॉप्‍टर की मदद से सीरिया में तुर्की की सीमा के पास अतमेह कस्‍बे में स्थित आतंकी किले तक पहुंचे थे. कमांडो ने उसे चारों ओर से घेर लिया था. अमेरिका को अबू इब्राहिम की तलाश पिछले कई सालों से थी लेकिन हर बार वह बच निकलने कामयाब हो जाता था. बाइडन प्रशासन के दो प्रमुख अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर के शुरुआती दिनों में अमेरिका को सूचना मिली कि सीरिया के इदलिब में एक घर में खूंखार आतंकी छुपा हुआ है. 

4

अमेरिकी सैनिक करीब 2 घंटे तक आईएस कमांडर के घर पर मौजूद रहे थे. सैनिकों ने उसे आत्मसमर्पण का मौका भी दिया था लेकिन उसने आत्महत्या करना चुना और खुद को विस्‍फोटकों से भरे जैकेट के साथ उड़ा दिया. इस जैकेट में इतना विस्‍फोटक भरा था कि इससे मकान का एक हिस्‍सा ढह गया. ब्लास्ट के बाद आतंकी और उसके परिवार का शव खिड़कियों से बाहर आ गया था. 

5

अबू इब्राहिम का घर जैतून के पेड़ों से घिरा हुआ था और छिपने के लिहाज से बहुत अच्छी जगह पर था. इस घर के फर्स्ट फ्लोर पर एक सीरियाई परिवार रहता था. वह इमारत की तीसरी मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहता था. उसके सुरक्षाकर्मी दूसरी मंजिल पर रहते थे. इसी घर में छिपकर वह पूरे इराक, सीरिया और दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में कूरियर नेटवर्क की मदद से अपने संदेश भेजता था. बताया जा रहा है कि उसने अपना रहन-सहन बहुत साधारण रखा हुआ था. कमरे में कोई इलेक्ट्रिक नेटवर्क नहीं था. एक हीटर और फर्श पर कालीन थी.