इजरायल के PM Naftali Bennett का ऐतिहासिक UAE दौरा, बदलेंगे वैश्विक समीकरण?
इजरायल के पीएम पहले UAE दौरे पर हैं. इस दौरे को ईरान पर अरब समेत दूसरे देशों की वैश्विक रणनीति के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है.
| Updated: Dec 13, 2021, 02:08 PM IST
1
नफ्ताली बेनेट का यह दौरा संयुक्त अरब अमीरात ही नहीं बाकी अरब देशों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. इस दौरे से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध बढ़ सकते हैं और लंबे समय के लिए स्थिरता के लिहाज से यह दौरा निर्णायक हो सकता है. फिलहाल दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण ही हैं.
2
इस वक्त ईरान अपने परमाणु संबंधों को जारी रखते हुए वैश्विक प्रतिबंधों में राहत की मांग कर रहा है. दूसरी ओर इजरायल ने अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व के सहयोगियों से ईरान पर निर्णायक दृष्टिकोण अपनाने की मांग की थी. अब इजरायली पीएम के संयुक्त अरब अमीरात दौरे के बाद माना जा रहा है कि चल रहे गतिरोध पर कोई नतीजा आ सकता है.
3
इजरायल का रुख अरब देशों के प्रति अब तक हमेशा सख्त रहा है. यही वजह है कि यह पहला मौका है जब किसी इजरायली पीएम यूएई के दौरे पर पहुंचे हैं. कुछ दिन पहले ही तनाव कम करने के लिए यूएई के सुरक्षा सलाहकार ने तेहरान का दौरा किया था. इन सभी घटनाक्रमों को देखकर वैश्विक कूटनीति के जानकार मान रहे हैं कि कुछ नए समीकरण बदल सकते हैं.
4
अब तक इजरायल का स्टैंड ईरान के खिलाफ बहुत सख्त रहा है. पिछले दिनों इजरायल ने अपने वरिष्ठ राजननयिकों, सुरक्षा अधिकारियों, स्पाई चीफ की टीम को यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व के सहयोगी देशों में भेजा था. इजरायल का बार-बार कहना है कि ईरान अगर परमाणु कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगाता है और कूटनीति से बात नहीं बनती है, तो सैन्य कार्रवाई होनी चाहिए.