लंदन में शुरू Jurassic World की प्रदर्शनी, ब्लैक में मिल रहीं टिकटें, डायनासोर देखने उमड़े लोग, देखें तस्वीरें
जुरासिक वर्ल्ड की थीम बेहद शानदार है. इस प्रदर्शनी में वेलोसिरैप्टर, ब्राचियोसॉरस और टायरानोसोरस रेक्स को भी जगह दी गई है. आदमकद डायनासोर लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं.
| Updated: Aug 31, 2022, 07:46 PM IST
1
लंदन में जुरासिक वर्ल्ड थीम पर बनी प्रदर्शनी देखने का मन बना रहे हैं तो पहले टिकट का हाल जान लें. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को यह प्रदर्शनी इतनी रास आ रही है सारे शोज हाउसफुल चल रहे हैं. लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. एनिमेशन से बने डायनासोर को देखने का क्रेज लोगों में जमकर देखने को मिल रहा है. लंदन में भी शो देखने के लिए लोग ब्लैक में टिकट ले रहे हैं.
2
अगर जुरासिक पार्क के एडवेंचर का आनंद लेना चाहते हैं तो लंदन आपके लिए ठीक जगह है. यहां 'जुरासिक वर्ल्ड: द एग्जिबिशन' आपके लिए खुल गया है. डॉकलैंड्स में एक्सेल सेंटर पर फेमस जुरासिक पार्क गेट्स देखने हजारों लोग पहुंच रहे हैं.
3
डॉकलैंड्स के एक्सेल सेंटर पर बड़े-बड़े गंगनचुंबी डायनासोर लोगों के सामने नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर बच्चे-बुजुर्ग लुत्फ ले रहे हैं. फर्क बस इतना है कि ये डायनासोर आपको निगलने के लिए दौड़ा नहीं रहे बल्कि सिर्फ टुकुर-टुकुर देख रहे हैं.
4
डॉकलैंड्स के ग्राउंड पर 20,000 वर्ग फुट के दायरे में प्रदर्शनी लगी है. ग्राउंड पर 16 आदमकद डायनासोर बने हुए हैं जो आपको जिंदा नजर आएंगे. उन्हें देखकर आप डर भी सकते हैं. डायनासोर्स में एक वेलोसिरैप्टर, ब्राचियोसॉरस और टायरानोसोरस रेक्स भी शामिल हैं.
5
इस जुरासिक वर्ल्ड की दुनिया बेहद रंगीन है. यहां डायनासोर आपसे बातचीत कर सकते हैं. देखने पर ये डायनासोर ऐसे लगेंगे जैसे जिंदा हों. बच्चें तो बिलकुल भी न समझ पाएं कि एनिमेशन हैं या असली हैं. ये डायनासोर चलते हैं, गर्दनें हिलाते हैं और अजीब-अजीब आवाजें निकालते हैं.
6
अगर आप 140 मिलियन साल पहले धरती पर मौजूद को जीवन समझना चाहते हैं तो यह पार्क आपके लिए बेहद सही जगह है. यह वही वक्त था जब डायनासोर विलुप्त हो रहे थे. इस थीम पार्क में उन्हें फिर से क्रिएट किया गया है. डायनासोर देखने लोग बड़ी संख्या में पार्क में आ रहे हैं.