शादी हो या किसी की मौत, इस देश के लोग जमकर पीते हैं शराब

Israel People Drinking: इजरायल के लोगों के बीच शराब एक आम बात है. यहूदी धर्म में भी शराब पीने को लेकर सख्त पाबंदियां नहीं हैं. हर खास मौके पर यहूदियों में शराब पीने का चलन है.

स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 12, 2024, 01:27 PM IST

1

यहूदियों में शराब पीने का चलन है और तोरा के मुताबिक, बच्चे का जन्म हो या शादी या फिर मत्यु का शोक शराब पीने की अनुमति है.  यहूदियों में शबात हो या फिर कोई और त्योहार परिवार और दोस्तों के साथ किद्दुश और हवदल्लाह यानी कि शराब पीने का चलन है. 

2

यहूदियों के धर्म ग्रंथ में शराब को बुराई के तौर पर नहीं देखा गया है. इसे ईश्वर और इंसानों के लिए खुशी के जरिया के तौर पर बताया गया है. इसलिए हर खास मौके पर यहूदियों में शराब पीने का चलन रहता है. 

3

यहूदियों में सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शराब का सेवन करती हैं. यहां तक कि इजरायल में किशोरों के शराब पीने की उम्र पार करने के बाद घर में एक उत्सव का आयोजन होता है. इस घरेलू उत्सव में परिवार और दोस्तों के साथ पहली बार शराब पीने का काम किया जाता है.

4

यहूदियों में शराब जीवन का अहम हिस्सा है. वहां शादी हो किसी की मृत्यु हो या जीवन का कोई और अहम पल, उसमें शराब जरूर शामिल की जाती है. यहूदियों के बीच कई तरह की बनी शराब प्रचलित है, लेकिन अंगूर और खजूर से बनी शराब की कई वैरायटी मिलती है.

5

यहूदियों में लगभर हर उम्र के बालिग लोग शराब पीते हैं. इजरायल में शराब को लेकर कई तरह के टोटके भी प्रतलित हैं. इसमें से ही एक है कि लोग सुबह काम पर निकलने से पहले थोड़ी सी शराब पीते हैं, इसे शुभ माना जाता है.