Russia Ukraine News: सैनिकों के साथ सम्मानित हुआ कुत्ता, इसकी वजह से नाकाम हुई थी रूस की कई साजिशें

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस युद्ध में वीरता दिखाने वाले सैनिकों को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने सम्मानित किया.

यह कार्यक्रम 8 मई को रखा गया था. इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध में अपनी भूमिका निभाने वाले एक छोटे सैनिक को भी सम्मानित किया गया.
 

कुत्ते को मिला सम्मान

यह सैनिक कोई और नहीं बल्कि पेट्रन (Patron) नाम का एक कुत्ता है. यूक्रेनी भाषा में पेट्रन का मतलब बारूद होता है. पेट्रन को रूसी बमों को खोजने के लिए सम्मानित किया गया है.

पेट्रन की वजह से नाकाम हुई रूस की साजिश

पेट्रन की वजह से सैकड़ों यूक्रेनी सैनिकों की जान बची है. यूक्रेन के पूर्वोत्तर शहर चेर्निहाइव में रूसी माइन और बमों को सूंघ कर पेट्रन ने रूस के नापाक इरादों को असफल किया है. पेट्रन देश की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के लिए काम करता है.

मालिक ने दी थी बम खोजने की ट्रेनिंग

जेलेंस्की ने पेट्रन को सम्मानित करते हुए कहा, इसने अब तक 200 से ज्यादा विस्फोटकों का पता लगाया है. पेट्रन को बम खोजने की ट्रेनिंग उसके मालिक माईखाइलो इलिव ने दी थी. वह सिविल प्रोटेक्शन सर्विस में काम करते थे.

यूक्रेन के लिए मददगार रहा पेट्रन

पेट्रन की उपलब्धि को कई विशेषज्ञ यूक्रेन की रणनीति मानते हैं. उनका कहना है कि बम और गोलियों से ही नहीं युद्ध को सूचनाओं से भी लड़ा जाता है.
 

कनाडा के पीएम से भी मिला पेट्रन

यूक्रेन में लोग पेट्रन के फैन बन चुके हैं. जेलेंस्की ने राजधानी कीव में उसे सम्मानित करते हुए कहा कि यह बच्चों को प्रिय है और वह लगातार उन्हें माइन से बचा कर निकाल रहा है. सैनिक सम्मान पाने के साथ ही पेट्रन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मिला.