trendingPhotosDetailhindi4005350

मिसेज ब्रिटेन Leen Clive को अमेरिका क्यों नहीं घुसने दे रहा अपने देश में? 

ब्रिटेन की ब्यूटी क्वीन लीन क्लाइव को अमेरिका ने वीजा नहीं दिया है. लीन को मिसे वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका आना था. 

  •  
  • |
  •  
  • Jan 10, 2022, 08:01 PM IST

मिसेज ब्रिटेन लीन क्लाइव की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने यह खिताब जीता था. लीन की यह खुशी उस वक्त काफूर हो गई जब उन्हें पता चला कि अमेरिका ने उन्हें वीजा नहीं दिया है. मिसेज वर्ल्ड कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने के लिए उन्हें अमेरिका जाना था. हालांकि, उनके पति और बेटी को वीजा मिल गया है. जानें, क्यों इस सुंदरी को अमेरिका ने वीजा नहीं दिया है.

1.पेशे से डॉक्टर है यह सुंदरी

पेशे से डॉक्टर है यह सुंदरी
1/5

29 साल की क्लाइव शादी-शुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है. उन्होंने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता है. वह 2013 से ही ब्रिटेन में रह रही हैं और उन्होंने ब्रिटेन आकर ही अंग्रेजी बोलनी सीखी है. 



2.लास वेगस में होने वाला है मिसेज वर्ल्ड कॉम्पीटिशन

लास वेगस में होने वाला है मिसेज वर्ल्ड कॉम्पीटिशन
2/5

लास वेगस में मिसेज वर्ल्ड कॉम्पीटिशन होने वाला है. 15 जनवरी को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 57 महिलाएं हिस्सा लेंगी. हालांकि, वीजा नहीं मिलने की वजह से क्लाइव इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगी.



3.महिला और शरणार्थी मुद्दों पर काम करती हैं क्लाइव

महिला और शरणार्थी मुद्दों पर काम करती हैं क्लाइव
3/5

क्लाइव यूं तो डॉक्टर हैं लेकिन महिला और शरणार्थी मुद्दों में भी उनकी रुचि है. उन्होंने काफी समय तक इन मुद्दों के लिए भी काम किया है. 



4.सीरिया कनेक्शन की वजह से नहीं मिला वीजा?

सीरिया कनेक्शन की वजह से नहीं मिला वीजा?
4/5

क्लाइव का कहना है कि उन्होंने ब्रिटिश पासपोर्ट के तहत अप्लाई किया था. उनका कहना है कि मुझे लगता है कि सीरिया में जन्म होने के कारण मुझे वीजा नहीं मिला. क्लाइव का जन्म सीरिया के दमिश्क शहर में हुआ है. अभी तक इस मामले पर अमेरिकी दूतावास या अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.



5.सीरिया के नागरिकों के लिए अमेरिका के वीजा नियम सख्त

सीरिया के नागरिकों के लिए अमेरिका के वीजा नियम सख्त
5/5

बता दें कि अमेरिका के वीजा की लंबी और सख्त प्रक्रिया है. अमेरिकी सरकार के नियमों के अनुसार, जिन देशों में राज्य प्रायोजित आतंकवाद रहे हैं वहां जन्मे वीजा आवेदकों के लिए अलग अधिकारियों क पैनल इंटरव्यू लेता है. सीरिया की गिनती भी उन्हीं देशों में हैं जहां आतंकवाद को राज्य प्रायोजित माना जाता है.

(सभी तस्वीरें क्लाइव के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं.)



LIVE COVERAGE