trendingPhotosDetailhindi4021518

Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से आज ही 9,000 लोगों ने पलभर में गंवाई थी जान

2015 को नेपाल में भीषण भूकंप आया था. 7.9 से ज्यादा तीव्रता के इस भूकंप ने नेपाल में तबाही मचा दी थी.

  •  
  • |
  •  
  • Apr 25, 2022, 06:58 AM IST

25 अप्रैल 2015 को भारत में अचानकर तेज झटके एक के बाद एक महसूस हुए. लोग अचानक अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे. भूकंप (Earthquake) के थोड़ी देर बाद पता चला कि हमने सिर्फ भूकंप के झटके महसूस किए हैं, नेपाल (Nepal) इस भूकंप से तबाह हो चुका है. भूकंप इतना भीषण था कि भारत के कई राज्यों में तेज भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और सिद्धार्थनगर जिलों के कुछ मकान भी दरक गए थे.

1.9,000 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

9,000 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
1/5

नेपाल में आए इस भूकंप में करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई थी. 80 लाख से ज्यादा लोग इस भूकंप से प्रभावित हुए थे. संयुक्त राष्ट्र समेत दुनियाभर के कई देशों ने गंभीर मानवीय मदद भेजी थी. 



2.भूंकप से सिहर उठी थी दुनिया

भूंकप से सिहर उठी थी दुनिया
2/5

हर तरफ लाशें, क्षत-विक्षत शरीर देखकर दुनिया सिहर उठी थी. हालात ऐसे बन गए थे कि शवों को उठाने के लिए बॉडी बैग्स जरूरत पड़ गई थी. भूंकप ने भारत के भी लोग मारे गए थे. भारत के करीब 76 से ज्यादा लोग मारे गए थे.



3.39 जिलों पर पड़ा था भूकंप का असर

39 जिलों पर पड़ा था भूकंप का असर
3/5

भूकंप का असर नेपाल के 39 जिलों में सबसे ज्यादा था. 11 जिलों के 20 लाख लोग बुरी तरह से इस भूकंप से प्रभावित हो गए थे.



4.कहां था भूकंप का केंद्र?

कहां था भूकंप का केंद्र?
4/5

भूकंप के बाद भारत ने तत्काल मानवीय मदद भेजी थी. नेपाल में भूकंप की एक सिरीज आई थी जिसमें 9000 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस भूकंप का केंद्र लामगुंज से करीब 38 किलोमीटर दूर था. गोरखा जिले का बारपक गांव इस भूकंप के केंद्र में था. 



5.भारत ने भूकंप के बाद क्या किया था?

भारत ने भूकंप के बाद क्या किया था?
5/5

नेपाल में 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद सहायता और पुनर्वास कार्यों के लिए भारत ने करीब 96 करोड़ रुपये दिए थे. इस विनाशकारी भूकंप में नेपाल में 9,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. भारत ने गोरखा और नुवाकोट जिलों में 50,000 निजी आवास का पुनर्निर्माण कराने में मदद करने के लिए भी मदद भेजी थी.



LIVE COVERAGE