Nepal Plane Crash: नेपाल की सेना ने खोज निकाली हादसे की जगह, बुरी तरह क्रैश हुआ विमान

नेपाल के मस्टैंग में लापता होने के बाद क्रैश हुए तारा एयर (Tara Air) की खोजबीन और रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है.

रविवार यानी 29 मई को नेपाल के पोखरा से जोमसोम जा रहा यह यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान का मलबा मस्टैंग के कोवांग इलाके में पाया गया. इस विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 22 लोग सवार थे जिसमें चार भारतीय भी थे. लोगों की तलाश के लिए सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन चला जा रहा है.

मिल गया प्लेन का मलबा

नेपाल की सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू करने के बाद जानकारी दी है कि हादसे की जगह का पता लगा लिया गया है. घटना मस्टैंग के थसांग-2 के सनोस्वार में हुई है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हादसे की जगह पर एयरक्राफ्ट का बुरी तरह से छतिग्रस्त हिस्सा पड़ा हुआ है.

फिर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

रविवार शाम को बर्फबारी शुरू हो जाने के बाद मस्टैंग में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा था. सेना ने जानकारी दी है कि सुबह होते ही फिर से यह सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और लोगों की तलाश की जा रही है.

हेलिकॉप्टर लगाए गए, सेना के जवान तैनात

पहाड़ी और दुर्गम इलाका होने की वजह से यहां सर्च ऑपरेशन चलाना मुश्किल भरा काम है. इसी में बर्फबारी शुरू हो जाने की वजह से और दिक्कत होने लगी. नेपाल की आर्मी की ओर से बताया गया कि मैप रीडिंग से लेकर हेलिकॉप्टर तक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि सर्च ऑपरेशन जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

लोगों का क्या हुआ पता नहीं!

मस्टैंग के जिस इलाके में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही जा रही है, वहां के स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी. विमान के गायब होने के 20 घंटे बाद भी अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि विमान में सवार लोगों का क्या हुआ. पहाड़ी इलाके में हादसा होने की वजह से लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

6 घंटे तक लापता हो गया था विमान

Tara Air के इस विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे. इन 22 लोगों में चार भारतीय भी शामिल थे. हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं या नहीं. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि सुबह 10.07 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया था. करीब 6 घंटे बाद शाम चार बजे विमान के मलबा मिलने की खबर सामने आई है.

15 मिनट बाद ही डिसकनेक्ट हो गया एयरक्राफ्ट

विमानन कंपनी तारा एयर के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्विन इंजन वाले 9N-AET विमान ने पोखरा से सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरी थी लेकिन 15 मिनट बाद ही उसका एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया. बताया गया कि इस हवाई जहाज में 4 भारतीय, 2 जर्मन और 13 नेपाली यात्रियों के अलावा चालक दल के तीन नेपाली सदस्य सवार थे. विमानन कंपनी ने यात्रियों की सूची जारी की है जिसमें भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, ऋतिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी के रूप में की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.