Kim Jong पर फिर सवार हुई सनक, दुश्मनों के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे परमाणु बम!

नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन ने एक बार फिर अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ाने का संकल्प लिया है. उनके इस नए फैसले से दुनिया चिंता में है.

किम जोंग (Kim Jong Un)-उन ने उत्तर कोरिया (North Korea) की परमाणु क्षमता (Atomic Energy) को  और तेजी से बढ़ाने का संकल्प लिया है. किम जोंग-उन ने एक सैन्य परेड के दौरान दिए भाषण में देश की परमाणु क्षमता को अधिकतम गति से बढ़ाने का संकल्प किया. किम जोंग ने कहा है कि अगर किसी ने उकसाने की कोशिश की तो वह परमाणु बम का इस्तेमाल भी करेंगे.

उत्तर कोरिया में जारी रहेगा हथियारों का परीक्षण

किम जोंग उन के इस बयान से साफ है कि वह अपने मंसूबे से पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने अमेरिका और अपने विरोधियों को एक बार फिर संदेश दिया है कि उनके देश से प्रतिबंध हटाए जाएं नहीं तो परिणाम ठीक नहीं होंगे. उत्तर कोरिया आगे भी हथियारों का परीक्षण जारी रखेगा. 

अपनी सैन्य क्षमता को और बढ़ाएंगे किम

उत्तर कोरिया ने अपनी सेना की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार रात को राजधानी में एक सैन्य परेड निकाली. सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को कहा है कि प्योंगयांग प्लाजा में आयोजित परेड में शामिल हुए लोगों और सैनिकों से किम ने कहा कि हम अपने देश के परमाणु बलों को अधिकतम गति से मजबूत करने और विकसित करने के उद्देश्य से कदम उठाते रहेंगे.

'जमीन मंडराया खतरा तो छोड़ेंगे परमाणु बम'

किम जोंग ने कहा कि हमारे परमाणु बलों का मूल लक्ष्य युद्ध को रोकना है लेकिन अगर हमारी जमीन पर कोई विपरीत स्थिति पैदा होती है तो हमारे परमाणु बलों को युद्ध को रोकने के अभियान तक सीमित नहीं रखा जाएगा.

...तो किम एक्टिव कर देंगे एटमिक फोर्स

किम जोंग उन ने कहा कि अगर किसी भी ताकत ने चाहे वह कोई भी हो, हमारे मौलिक हितों का उल्लंघन करने की कोशिश की तो हमारे परमाणु बल निश्चित तौर पर अपने दूसरे मिशन में जुट जाएंगे.
 

किम जोंग की परेड में रहा हथियरों का जलवा

किम जोंग उन की इस परेड में कई आधुनिक हथियारों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें से एक मिसाइल संभावित रूप से अमेरिका तक पहुंचने की क्षमता रखती थी. साथ ही टैंक, बख्तरबंद वाहन, तोपखाने और कई रॉकेट लॉन्चर भी परेड में नजर आए. 

अमेरिका पर दबाव बनाना चाहता है नॉर्थ कोरिया

किम ने हाल के महीनों में कई मिसाइल परीक्षण किए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंधों में राहत और अन्य रियायतें हासिल करने के लिए अमेरिका पर दबाव बनाने के मकसद से उत्तर कोरिया ऐसा कर रहा है.

साल में 13 बार किया मिसाइल टेस्ट

उत्तर कोरिया ने इस साल 13 बार हथियारों का परीक्षण किया है, जिसमें एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है. 2017 के बाद पहली बार इस साल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था. (AP इनपुट के साथ)